राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
रिक्शा चालक की पीट पीट कर हत्या । एक युवती सहित चार लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है मामले की जांच ।
समस्तीपुर में एक रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या कर दी है। मामला नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ले की है । इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर पर पहुंच कर हंगामा किया। घटना रविवार देर रात की बताई जाती है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया । इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की तप्तिश में जुट गई है । घटना के संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय का बताना है कि रविवार की रात रिक्शा चालक घर के बाहर रिक्शे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान रास्ते से गुजर रही एक लड़की को उसने कुछ कह दिया। जिसकी शिकायत लड़की ने अपने भाई से की । इस बात से आक्रोशित युवती के भाई और उसके कुछ सहयोगियों ने रिक्शा चालक की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी । जिससे उसकी मौत हो गई । रिक्शा चालक के साथ मारपीट की खबर मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे । इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए । इस मामले में एक युवती सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे के अनुसंधान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।