न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
धौलपुर में मॉनिटरिंग के नाम पर हवा-हवाई, कचरे से अटे पड़े बड़े-बड़े शहर
धौलपुर । धौलपुर मानसून ने केरल के रास्ते में देश में दस्तक दे दी है। इस दफा मानसून तय समय से आने के संकेत हैं। भीषण गर्मी के चलते मानसूनी बरसात का सभी को इंतजार बना हुआ है। उधर, बरसात से पहले शहर में शुरू कराया गया नालों की सफाई कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। जबकि नगर परिषद अधिकारियों का दावा है कि तय समय पर सफाई कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। लेकिन अभी तक 50 फीसदी ही सफाई कार्य हो सका है। जिस गति से नालों की सफाई का कार्य चल रहा है, उससे मानसून से पहले सफाई होना फिलहाल मुश्किल नजर लग रहा है। वजह अधिकारियों के दतरों से बाहर नहीं निकलना है। कार्यालय में बैठकर ही अधिकारी सफाई कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि गत वर्ष मानसूनी बरसात का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा था। कई कॉलोनियों में तो लोग घरों में कैद होकर रह गए थे।
गंदगी से अटे पड़े हैं नाले, कब होगी सफाई
नगर परिषद अधिकारी नालों की सफाई कराने की बात कह रहा है जबकि शहर के बड़े नाले गंदगी से लबालब हैं। वहीं, कई नालों की सफाई के बाद कचरा मौके पर छोडऩे से वह वापस नाले में जाने से सफाई व्यवस्था पर पानी फिर रहा है। शहर में तलैया, जगन तिराहा, हरदेव नगर, न्यायालय परिसर, अग्रवाल धर्मशाला के पीछे, पीजी कॉलेज रोड खलती के पीछे से गुजर रहा नाला, गडरपुरा समेत अन्य नालों की अभी तक सफाई नहीं हो पाई है।
सफाई कार्य की समय सीमा 15 जून
शहर में नालों की सफाई कार्य की समय सीमा 15 जून है। नालों का सफाई कार्य अप्रेल में शुरू हुआ था। लेकिन सुस्त गति और मॉनिटरिंग नहीं होने से अभी तक केवल 50 फीसदी ही कार्य हो पाया है।