Advertisement

प्रतापगढ़-किसी काम में कोताही बरती तो होगी कड़ी करवाई – मंत्री मीणा

http://satyarath.com/

किसी काम में कोताही बरती तो होगी कड़ी करवाई – मंत्री मीणा

अर्पित जोशी रिपोर्ट

अरनोद उपखंड के नागदी अचनेरा बड़वास कला ग्राम पंचायत में राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने की जन सुनवाई
जन सुनवाई के दौरान बड़वास कला के ग्रामीणों ने मंत्री मीणा को बताया कि हमारे गांव में नरेगा के अंतर्गत बनी ग्रेवल सड़क पर ग्राम पंचायत के द्वारा ग्रेवल की जगह कच्चा ग्रेवल डाल रहे हे इसको लेकर मंत्री मीणा ने ग्रामविकास अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा साहब ग्रेवल डलवाएंगे इसी के जयन वीरेंद्र को भी सामने बुलाया साथ ही फटकार लगाते हुए कहा की मौके पर खड़े रहकर काम करे किसी काम में फर्जी वाडा नही चलेगा अगर किसी भी काम में कोताही बरती तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ग्रामीणों ने कहा की हमारे गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत आ रही है हमारे गांव में टैंकर कम चल रहे हे इनसे हमारे गांव में पूरी तरह सप्लाई नही हो रही है मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर कहा की कल से दो टैंकर और बढ़ाया जाए विभाग के अयन ने कहा की आज से दो टैंकर बढ़ा दिए जाएंगे । ग्रामीणों ने आवास खाद्य सुरक्षा व पानी को लेकर भी अवगत कराया पानी की स्थाई समाधान को लेकर मंत्री ने कहा
सरकार के द्वारा 1060 करोड़ की योजना बनाई जिससे हर घर तक पानी जाखम बांध से पहुंचाया जाएगा जिसके टेंडर डल चुके हे टेंडर खुलते ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसको पूरा होने में लगभग तीन साल लगेंगे जिससे पीने की पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी।
इसके साथ अधिकारियों को निर्देशित किया की नरेगा में काम की कमी नहीं आनी चाहिए आम जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले ।
इस अवसर पर ये थे उपस्थित ,ओबीसी मोर्चा प्रकोष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेंद्र गिरी गोस्वामी ,मंडल अध्यक्ष बालूराम डांगी,जिला मंत्री शांतिलाल मीणा ,गणपत धनगर,मंडल कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार , , साखथली सरपंच रामलाल मीणा, , मंडल महा मंत्री मुन्ना लाल डांगी,, एव भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विशाल जैन ने किया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!