रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार,
राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है।
पटना बिहार में पाटलिपुत्र से प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर अपराधियों ने गोली चलाई है।
पाटलिपुत्र से प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर पोलीग बूथ के पास शनिवार की शाम मतदान के दौरान फायरिंग हुई। चुनाव संपन्न होने के बाद अचानक उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया , जिसमें वो बार बार बच गए। उनके साथ चल रहे दो व्यक्ति घायल हो गए, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। रामकृपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शनिवार शाम वह क्षेत्र के पोलिंग बूथ का भ्रमण करने के लिए निकले थे , इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि स्थानीय विधायक रेखा देवी बूथ पर मतदान को बाधित करने कि कोशिश कर रही है। हंगामे के बाद वह मौके पर पहुंचे । इसके बाद रामकृपाल यादव दूसरे गांव के लिए निकले तो पहले से ही कुछ लोग बंदूक के साथ वहां मौजूद थे।