सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं की चांदी कट रही है, बालू का खनन व्यापक पैमाने पर जारी है
नहीं थम रहा अवैध बालू खनन व परिवहन का सिलसिला। खुलेआम बालू माफिया कर रहे अवैध खनन। सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र से व्यापक पैमाने पर बालू का अवैध खनन जारी है। यहां ट्रैक्टर एवं डंपर से बालू की अवैध निकासी कर खुलेआम बाजार में दोगुनी कीमत पर बेची जा रही है। स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके वजह से पुलिस की नाक के नीचे यह कारोबार लंबे समय से फलफूल रहा है। फिर भी खनन विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अनजान बने रहते हैं। बालू माफिया चतुराई के साथ दिन के उजाले में बालू का अवैध खनन करते हैं। ग्रामीणों की मानें तो बालू का अवैध कारोबार पुलिस की शह से ही हो रहा है। प्रतिदिन अवैध बालू लोड दर्जनों ट्रैक्टर व ट्रॉलियां एक साथ निकलती हैं खाली ट्रॉलियां बार-बार बालू घाटों की ओर जाती हैं। फिर घाटों से बालू भरकर वापस लौटती हैं। अवैध खनन कर बालू ले जाने वाले ट्रैक्टर व ट्रॉलियों की तस्वीरें व वीडियो भी लगातार सामने आते रहे हैं। बाबजूद खनन माफियाओं पर विभाग की और से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिस कारण दिन प्रतिदिन बालू खनन माफिया खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए अपना कारोबार चला रहे हैं। खास बात ये है कि किशनपुर थाना गेट के आगे से बालू लदे ट्रैक्टर थरबिटिया स्टेशन की ओर निकलती है जिसे कोई रोकने वाला नहीं होता है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन कहीं न कहीं इस कारोबार में बराबर के हिस्सेदार हैं और बालू खनन माफियाओं का दिन दुनी रात चौगुनी वृद्धि होती है।
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार


















Leave a Reply