अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर
लखीमपुर – 40 हजार से अधिक बच्चों को नहीं
मिल पाएगी सहायता राशि सहायता राशि का लाभ
लखीमपुर खीरी। ग्रीष्मावकाश के बाद जून के अंतिम सप्ताह में परिषदीय स्कूल खुल जाएंगे। स्कूल खुलने से पहले बच्चों को यूनिफॉर्म और जूते-मोजे के लिए धनराशि भेजी जानी है, लेकिन 40 हजार बच्चों को डीबीटी का लाभ नहीं मिल पाएगा। उनके आधार कार्ड नहीं बने हैं। आधार कार्ड के बिना डीबीटी का लाभ देना बेसिक शिक्षा विभाग के सामने भी चुनौती है।
बताते हैं कि अभी तक 44477 छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड नहीं है। इस वजह से दिक्कत आ रही है। हाल ही में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें सबसे ज्यादा खीरी के बच्चों के पास आधारकार्ड न होने की बात कही गई है।
उन्होंने बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आधार सत्यापन जल्द से जल्द पूरा कराएं, ताकि बच्चों को समय से सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके।
परिषदीय स्कूलों के बच्चों को हर साल नई यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से दिए जाते हैं। शिक्षक प्रवेश लेते समय बच्चे और माता पिता का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी कागजात मांगे जाते हैं। डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। पोर्टल पर डाटा फीड होने के बाद शासन की ओर से डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी जाती है।















Leave a Reply