विकास भवन में अरूण कुमार सिंह का किया गया विदाई समारोह
यश प्रताप सिंह
बाराबंकी। शुक्रवार को जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी बाराबंकी श्री अरूण कुमार सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में विभाग द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर उपनिदेशक युवा कल्याण संदीप सचान, जिला विकास अधिकारी महोदय, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ, अमर बहादुर सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक एवं समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारीगण, पी आर डी स्वयंसेवक एकत्रित हुए और युवा कल्याण अधिकारी महोदय को आगे आने वाले समय और उनकी बेहतर जिन्दगी के लिए मंगल कामना करते हुए आगे बढ़ने की शुभकामना भी दी जो आज 37 साल विभाग से जुड़े रहने के उपरान्त अपने जीवन के अगले चरण में आगे बढ़ रहे हैं।