किशनपुर सुपौल बिहार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा शिक्षा विभाग में जारी आदेश का विभागीय अधिकारियों द्वारा अनुपालन कराने में अभिरुचि नहीं ले रहा है ।
जिसका परिणाम आज भी प्रखंड के अंदर सभी गैर सरकारी विद्यालय एवं कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है । मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 8 जून तक सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय एवं कोचिंग सेंटर के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का पठन-पाठन का कार्य नहीं किया जाएगा । आदेश का अनुपालन कराने के लिए जिला के सभी पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है। अखबार में खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण शुक्रवार को भी प्रखंड के अंदर दर्जनों विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य किया गया । प्रखंड के अंदर सभी गैर सरकारी विद्यालय एवं कोचिंग सेंटर के संचालक द्वारा जानबूझकर अपने लालच में बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शुक्रवार को भी विद्यालय के संचालक के द्वारा टेंपो में भेड़ बकरियों की तरह बच्चों को ठोस ठोस कर विद्यालय ले जाकर पठन पाठन का कार्य कर रहा है । संचालकों का आरोप है कि प्रखंड के अंदर सभी विद्यालय चल रहा है तो मैं अपना विद्यालय को नहीं बंद करूंगा । इस बाबत प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी उदय प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर कार्यवाही की जाएगी ।
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार