सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार
एक ओर सरकार जहां एक टोले को दूसरे टोले से जोङने विभिन्न टोले मुहल्ले को जोडने के लिए विभिन्न प्रकार योजना के माध्यम से करोङो रूपये खर्च कर रही है वही दुसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारी के मिलीभगत से जमीनी स्तर पर सरकार का सभी योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ रहा है। लेकिन उसे देखने वाला जो लोग है। वह भी उसी मे संलिप्त रहता है। जिस वजह से संवेदक एवं सरकारी कर्मी मनमाने ढंग से किसी तरह योजना संपादित कर राशि उठा लेते है। लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ग्रामीण भी इस प्रकार के धांधली को रोकने के लिए आवाज उठाने लगे है। ताजा मामला प्रखण्ड मुख्यालय के सामने कुछ ही दूरी पर स्थित शिवपुरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित ढोढाय मंडल बालिका उच्च विद्यालय से मेहता टोला तक जाने वाली सङक मे जिला परिषद मद से बन रहे सड़क का है जिसमे संवेदक के द्वारा योजना किए जा रहे धांधली को लेकर बुधवार को ग्रामीण ने योजना स्थल संवेदक के विरुद्ध प्रदर्शन किया ग्रामीण का कहना था कि संवेदक के द्वारा अपने स्वार्थ के लिए विद्यालय के जमीन होकर सङक का निर्माण किया जा रहा है। वही इस सङक के बनने से उत्तर दिशा से बरसात के दिनो मे आ रही पानी का भी रूकावट हो जाएगा वही संवेदक के द्वारा योजना मे बङे पैमाने पर धांधली किया जा रहा है। जिसको लेकर हमलोग विरोध कर योजना के निर्माण कार्य को रोक दिए है। जबतक लोगो ने कहा यहां पर बोर्ड भी नही लगाया गया है।जबतक हमलोगो को एस्टीमेट का जानकारी नही दिया जाता है अन्य कि सभी मांगे पुरी नही होगा तबतक हम सभी स्थानीय ग्रामीण इस कार्य को रोके रहेंगे। हैरत कि बात है कि संवेदक के द्वारा कि भी योजस्थल पर निर्माण से पुर्व बोर्ड नही लगाया जाता है।जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है।इस बाबत जिला परिषद सदस्य हसनैन नोमानी ने बताया कि हम पुर्व के बने सङक पर ही सङक निर्माण कार्य कर रहे है रही बात कार्य मे अनियमितता का तो जब कभी भी जांच होगा हम कराने के लिए तैयार है।