न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.बीकानेर में चेन स्नैचिंग की बढ़ रही घटनाएं, सुबह-सुबह यहां हुई घटना
शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अब तो भ्रमण पथ पर घूमना भी महफूज नहीं रहा है। जानकारी के अनुसार यहां आज सुबह चेन स्नैचिंग की घटना हुई। इस दौरान लोगों ने स्नैचर को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया। इसको लेकर भाजपा नेता भगवान सिंह मेडतियां इस मुद्दे को लगातार उठा रहे है। उन्होंने बीकानेर में बढ़ रहे नशे और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
2.इस टोल प्लाजा के पास गाड़ी चालक के साथ मारपीट-
नोखा के भामटसर टोल प्लाजा पर एक गाड़ी चालक के साथ मारपीट करने का मामला मंगलवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक सींथल निवासी ललित सिंह पुत्र चानदान चारण ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह सोमवार को जानकार वासुदेव के साथ नोखा आया था। रात्रि करीब 11 बजे दोनों गाड़ी में वापस नोखा से बीकानेर जा रहे थे।
भामटसर टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तो रास्ता जाम होने से गाड़ियों की भीड़ लगी थी। उसने गाड़ी को टोल लाइन में खड़ा कर दिया। तभी सामने गलत साइड से एक बस आई। उसमें से बस मालिक ने नीचे उतरकर उसे गाड़ी को पीछे लेने की बात कही। उसने कहा कि वह सही दिशा में है। इस बात को लेकर वह आवेश में आ गया और उससे मारपीट करने लगा और जेब में रखे 1300 रुपए निकाल लिए। मारपीट के दौरान वासुदेव ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। उसके साथ बस मालिक रात हसर हाल चौधरी कॉलोनी बीकानेर निवासी बाबूलाल उर्फ महावीर जाट ने मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
3.अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर निकाल लिए हजारों रुपए-
ऑन लाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी गोपेश्वर बस्ती निवासी गोमाराम जीनगर ने रिपोर्ट लिखवाई है। उसने पुलिस को बताया कि 26 मई को उसके खाते से अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 72 हजार रुपए की राशि किसी ने फ्रॉड करके निकाल ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
4.पीबीएम में अचानक लगी आग मची अफरा
तफरी, –
जिले के सबसे बड़े अस्पताल में बुधवार सुबह अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई जब अस्पताल में आग लगने की सूचना सामने आई। जैसे ही इसकी सूचना पीबीएम प्रशासन को मिली प्रशासन के हाथ पांव फूल गये एक तरफ सूरज आग उगल रहा है दूसरी आग लगने से हडकंप सा मच गया। मौके पर पीबीएम के अधिकारी पहुंचे तब उन्हें पता चला कि दरअसल, यह मॉक ड्रिल था। सुरक्षा तथा अग्निशमन यंत्रों के साथ पीबीएम के अधिकारी, कर्मचारी तथा गार्ड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से डायबिटीज सेन्टर में बेड खाली करवाने के साथ ही मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। बता दें कि बीकानेर में प्रचण्ड गर्मी के चलते आग लगने की स्थिति में पीबीएम अस्पताल में व्यवस्था को जांचने व परखन के उद्देश्य से मॉक ड्रिल किया गया था। बता दें कि हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में लगी आग में सात बच्चों की मौत हो गई थी। दरअसल, यह मॉक ड्रिल डिजास्टर मैनेजमेंट प्रभारी गौरी शंकर जोशी की अगुवाई में किया गया।
5.नाबालिग प्रेमी – प्रेमिका ने फंदा लगाकर दी जान, देर रात को निकले घर-
बाड़मेर। नाबालिग लडक़ा और लडक़ी ने घर के पास खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को नीचे उतारकर हॉस्पिटल की मॉच्युरी में रखवाया गया है। घटना बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना इलाके सोमाणियों की ढाणी, गेंहू गांव की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने सुसाइड किया है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।पुलिस के अनुसार नाबालिग लडक़ा (17) और पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लडक़ी (16) पड़ोसी हैं। दोनों ने रात में घर से बाहर आना घर के पास खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगा लिया। सुबह जब परिजन उठे तो घर पर दोनों नहीं मिले। इसके बाद परिजन तलाश में जुट गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतारकर हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी है।
ग्रामीण थानाधिकारी दिनेश लखावत के मुताबिक लडक़ा और लडक़ी ने सुसाइड किया है। परिजन दोनों को नाबालिग बता रहे हैं। फिलहाल शवों को हॉस्पिटल की मॉच्युरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है। दोनों पड़ोसी हैं।
6.युवती ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या-
शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी इलाके के वल्लभ गार्डन में एक युवती ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार वल्लभ गार्डन पवनपुरी में इलाके में रहने वाली पूजा सोनी पत्नी संजय सोनी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली। घटना की जानकारी की मिलने पर मौके पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस पहुंची और शव को उतारकर पीबीएम अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई कि आखिरकार महिला ने आत्महत्या क्यों की।
7.बीकानेर के इस इलाके में रहने वाले युवक ने कर डाली करोड़ों रुपये की ठगी-
शहर के एक युवक ने पूना बैठे युवक से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी कर डाली और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। कोतवाली पुलिस अगर समय पर चेत जाती तो ठग पकड़ा जाता। जानकारी के अनुसार बीकानेर के बांठिया चौक चाय पट्टी में रहने वाला राजकुमार मोहता नामक युवक ने पूना के किसी व्यक्ति के बैंक खाते को क्लोन कर एक करोड़ रुपये बीकानेर के मॉडर्न मार्केट स्थित अपनी फर्म ऋषभ एटरप्राइजेज के पीएनबी के खाते में ट्रासफर कर लिये। इस मामले को लेकर पीडित युवक ने पूना पुलिस को इसकी सूचना दी तथा अपने निजी व्यक्ति के माध्यम से बीकानेर पुलिस के सिटी कोतवाली थाना के एसएचओ को भी मोहता का पता व तमाम डिटेल से अवगत कराया। लेकिन कोतवाल पुलिस के एसएचओ ने कहा कि पून पुलिस हमें जब तक ििखत में कुछ नहीं कहती तब तक हम कुछ नहीं कह कर सकते है। पीडिता ने बताया कि राजकुमार मोहता ने पीएनबी मॉडर्न मार्केट के अलावा एसबीआई पूगल रोड, पूगल रोड, बैंक ऑफ इंडिया केईएम रोड और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केईएम रोड में अपनी फर्जी फर्म ऋषभ एंटरप्राइजेज के नाम करेंट अकाउंट खुलवा लिए ताकि एक फ्रीज हो तो दूसरा उपयोग में ले सकते है। आखिरकार 26 मई को पूना पुलिस बीकानेर आई और कोतवाली एसएचओ को कहा तब कही जाकर एसएचओ ने एक कांस्टेबल को मौके पर भेजा तब तक ठग भाग गया। पुलिस ने छोटी से लापरवाही से ठग उनकी आंखों के आगे से भाग गया। अगर कोतवाली पुलिस समय पर सचेत हो जाती तो आज ठग पुलिस की पकड़ में होता। आखिर में पूना पुलिस खाली हाथ ही लौटना पड़ा
8. ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर के अंदर आने से युवक की मौत-
खेत में कृषि कार्य के दौरान ट्रेक्टर के रोटावेटर के अंदर आ जाने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में जसरासर निवासी मृतक के भाई रामपाल जाट ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की उसका भाई खेत में काम कर रहा था इस दौरान ट्रेक्टर के पीछे लगे रोटावेटर के अंदर आने से जख्मी हो गया। जिसकी जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
9.कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, पांच लाख रुपए का सामान जल कर राख-
देर रात नोखा कस्बे में दो अलग अलग क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई जानकारी के अनुसार पहली घटना रोड़ा रोड स्थित कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दुकान पार्षद बजरंग सुथार की है जिसमे करीब 5 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। वही दूसरी घटना बंधाला गांव से सामने आई, जहां जियो टावर में आग लग गई जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।
10.ट्रैक्टर के नीचे आया मोटरसाइकिल सवार, दोनों टांगे टूटी, –
शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के नीचे में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिली है कि चौखूंटी पुलिए के नीचे अनियंत्रित ट्रैक्टर के ब्रेक नहीं लगने से मोटरसाइकिल इसके अगले हिस्से में दब गई। मोटरसाइकिल पर सवार युवक रामपुरा बस्ती निवासी आसिफ की दोनों टांगे फैक्चर हो गई। घायल युवक को राहगीरों की मदद से पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। ट्रैक्टर में ईटें भर हुई थी। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस की मदद से ट्रैक्टर को यहां से हटवाकर थाने भिजवाया गया।
11.बिना बताये बैंक खातों से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन किया, स्कॉर्पियो गाड़ी निकलवाई, धोखाधड़ी का केस दर्ज-
कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला रामदेवजी मंदिर के पास बंगलानगर निवासी निरमा सुथार पत्नी नरेश जांगिड़ ने चुंगी चौकी निवासी विष्णुदत्त बिश्नोई, बीकानेर निवासी राहुल, मनोहर व तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके एवं उसके परिजनों के बैंक खाते खालवाकर उनक बैंक खातों में बिना बताये लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया एवं एक स्कार्पियो गाड़ी निकलवा कर धोखाधड़ी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
12.नहर व कुंड में डूबने से एक युवती, बुजुर्ग महिला सहित चार लोगों की मौत-
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में नहर व कुंड में डूबने से एक युवती, एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र की है। जहां कवरसेन लिफ्ट नहर उद्देशिया में डूबने से सोढवाली निवासी 30 वर्षीय दुलाराम पुत्र जगदीश की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई लेखराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसमें बताया कि दुलाराम उद्देशिया के पास नहर में पानी भरते समय पैर फिसल गया, जिससे नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना भी लूणकरणसर थाना क्षेत्र के नाथवाणा की है। जहां 20 वर्षीय पुजा पुत्री दोलराम स्वामी की कुंड में गिरने से मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई राजुदास ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि पुजा कुंड से पानी निकाल रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह पानी के कुंड में गिर गया और डूबने से मृत्यु हो गई।
तीसरी घटना जसरासर थाना क्षेत्र के गांव सिनियाला की है। जहां 80 वर्षीय लिछमा देवी पत्नी मुलाराम की कुंड में डूबने से मृत्यु हो गई। इस संबंध में दुर्गाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि लिछमा देवी कुंड से पानी निकाल रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गई और पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।
चौथी घटना बज्जू थाना क्षेत्र के आरडी 870 बांगडसर की है। जहां नहर में डूबने से देवकिशन स्वामी की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा गोरधनराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
13.होटल में रखी एक लाख रुपए की शराब पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार-
श्रीगंगानगर शहर की कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड के पास एक होटल से करीब एक लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी। शराब लाने वाले व्यक्ति को होटल के पास ही गिरफ्तार कर लिया गया। वह यहां अवैध शराब बिक्री कर रहा था। उसके पास शराब बेचने से प्राप्त राशि के 3050 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस को शहर में बस स्टैंड के पीछे की तरफ होटल में अवैध रूप से शराब लाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
14.राजपासा एक्ट में हार्डकोर अपराधी दानाराम एक साल के लिए निरुद्ध-
राजपासा एक्ट में निरुद्ध रोहित गोदारा गैंग के सदस्य एवं हार्डकोर क्रिमिनल दानाराम सियाग को उच्च न्यायालय के सलाहकार बोर्ड द्वारा एक वर्ष के लिए निरुद्धगी को कन्फर्म किया गया है। ऐसे में दानाराम अब एक साल के लिए जेल में रहेगा। बीकानेर पुलिस द्वारा राजपासा एक्ट के तहत यह दूसरी कार्रवाई है।
15.युवक-युवती ने रेलवे ट्रेक पर दे दी जान, बिना सिम के मोबाइल मिले-
जिले के नापासर गांव के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।दोनों की उम्र करीब बीस से बाईस साल के बीच मानी जा रही है। शव मिलने के चार घंटे बाद भी दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बुधवार को सुबह करीब छह बजे दिल्ली से बीकानेर आने वाली ट्रेन के आगे इन दोनों युवकों ने एक साथ कूदकर अपनी जान दी है। दोनों के शव आसपास ही मिले हैं और दोनों के शरीर के अधिकांश हिस्से क्षत विक्षत हो गए हैं। ये दोनों युवक-युवती नापासर के आसपास किसी गांव के हैं या फिर कहीं और से बीकानेर आए हैं? इसका पता लगाया जा रहा है। मौके से पुलिस को मोबाइल बरामद हुआ है लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं है। ऐसे में इस मोबाइल के ईएमआई नंबर से ही पता लगाया जा रहा है। दस बजे तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी।
16.विवाहिता के साथ की अभद्रता, मारपीट कर लज्जा भंग करने के आरोप-
रास्ता रोककर मारपीट करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर थाने में 26 वर्षीय विवाहिता ने रामुराम, अनोद देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 26 मई की सुबह रोही आसेरा की है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। इस दौरान आरोपी रामूराम ने प्रार्थिया का ओढना खींचा और धक्का देकर गिरा दिया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।