न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन आज श्री डूंगरगढ़ दौर पर है पहले कितासर में गोपाल गो शाला पेयजलापूर्ति का दिशा निर्देश दिये व पीएचसी निरिक्षण किया कितासर के बाद श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जैन ने अस्पताल में लू व तापघात वार्ड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लू व तापघात के मरीजों की तुरंत राहत के लिए पर्याप्त प्रबंध करने, दवाईयों की कमी नहीं होने देने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, चिकित्सालय प्रभारी एसके बिहाणी, ब्लॉक सीएमएचओ जसवंत सिंह सहित सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान कालूबास के नागरिकों ने उनसे पेयजल समस्या समाधान के लिए ज्ञापन दिया। जैन ने पंचायत समिति परिसर में बिजली, पानी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील होकर पेयजल संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। बता देवें प्रदेश भर में सरकार के निर्देशो पर जिला प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों में भीषण गर्मी के दौर में अस्पताल व्यवस्थाओं व गौशालाओं में चारे पानी के प्रबंध का निरीक्षण कर रहें है।
1.