रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
पटना बिहार के जहानाबाद में आज जेपी नड्डा की जनसभा को संबोधित किया ,
बिहार में आज तीन जगह जेपी नड्डा की जनसभा है।जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, उन्होंने ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी , जेपी नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले धर्म – जाति की राजनीति होती थी, यह सब 2014 के पहले चलता था । लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद राजनीतिक की दिशा बदल गई । सबका साथ सबका विकास की दिशा में अब राजनीति होती है। पीएम मोदी ने कश्मीर को मुख्य धारा में ला दिया। पहले मजबूर सरकार थी , अब मजबूत सरकार है। अब पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार है। पीएम मोदी के कारण हमारी सेना दुश्मनों के घर में घुस कर स्ट्राइक करती है । जेपी नड्डा ने बोला जहानाबाद में दोपहर 3 बजे के बाद ना कोई आता था ना कोई जाता था , बिहार में शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए 400 सीट पर करेंग।


















Leave a Reply