राष्ट्रीय सेवा मंच समाज सेवी संस्था एवं वैन्केटज आयरन फैक्ट्री लपंगा भदानी नगर के सौजन्य हुआ भोजन का वितरण
दातुन पत्तल बेचने वाले अत्यंत गरीब परिवार को भुरकुंडा साप्ताहिक बाजार में पूडी सब्जी का वितरण किया गया । राष्ट्रीय सेवा मंच को 8 सप्ताह का सुखा सामग्री दिया गया मंच ने कमाल केडिया और अंकित केडिया को भोजन सेवा के लिए धन्यवाद दिया 2023 में भी 8 सप्ताह का भोजन वितरण इनके द्वारा किया गया था मंच के अध्यक्ष डब्ल्यू सिंह उमाशंकर जायसवाल प्रोफेसर रामानुज सिंह शुक्रा करमाली लखन राम लालू उरांव मोहम्मद शाहिद इत्यादि समाज सेवी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़














Leave a Reply