Advertisement

सांगली ( मिरज ) : नगर निगम क्षेत्र मे अवैध और गैरकानूनी घरेलू गैस की रिफिलिंग ,  प्रशासन कि गांधारी की भूमिका , नागरिकों कारवाई कि द्वारा मांग    

www.satyarath.com

संवाददाता प्रवीणसिंग राजपूत

सांगली तहसील मिरज , महाराष्ट्र से

 

• नगर निगम क्षेत्र मे अवैध और गैरकानूनी घरेलू गैस की रिफिलिंग ,  प्रशासन कि गांधारी की भूमिका , नागरिकों कारवाई कि द्वारा मांग    

satyarath.com

मिरज ,पिछले कुछ दिनों पहले सावली गाव मे एक घरेलू गैस एजेंसी पर पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपये की गैस टंकी बरामद की थी इस से पहिले तो मिरज मालगाव रस्ते पर एक जगह ऐसे ही अवैध और गैरकानूनी तोर पर गैस रिफिलिंग करने वाले छोटे दुकान पर बडा स्फोट हुवा था लेकिन अभी भी नगर निगम के कई क्षेत्रों में छोटे पत्रों के शेड में घरेलू गैस भरी जा रही है और जिला पुरवठा प्रशासन गांधारी कि भूमिका निभा रहा है । आजकल जो ऑटो रिक्षा गॅस पर चलाई जाती है उन ऑटो में घरेलू गैस टंकी का इस्तेमाल खुले आम किया जाता है । जो कि व्यावसायिक गैस टंकी से सस्ते मिल जाती है और तो और घरेलू गैस टंकी ऐसी जगह भरी भी जाती है लेकिन कुछ पैसो के लिया आम नागरिकों की जान का सौदा हो रहा है ये बात से ना तो पुलिस को कोई फरक पड रहा है और नाही जिला प्रशासन को कोई लेना देना है । हाल हि मे मिरज तहसील क्षेत्र के सावली गाव मे जो पुलिस ने कार्रवाई कि वैसे ही सब ऐसी जगह कार्रवाई होने की मांग नागरिकों द्वारा जोर धर रही है । आजकल ऐसे गॅस टंकी भरने कि कई जगह छोटे छोटे दुकाने सरे आम शुरू है जैसे नगर निगम क्षेत्र में विस्फोटक के कारखाने हो कब कहा कोई दुर्घटना होगी कोई बता नही सकता ।

महिने भर की कमाई पचास लाख से भी उपर

आजकल हम जो घरेलू गैस का उपयोग करते है उसकी कीमत ८०६ है लेकिन एक गैस सप्लायर ने अपना नाम न लेनी कि शर्त पर हमे बताया कि एक गैस की टंकी हम ऐसे लोगो को मात्र बारासो या चौदासो रुपये मे बेच देते है। और जो भी ऐसे गैस टंकी भर कर देने वाले सेंटर चलाते है वे अस्सी या नब्बे रुपये प्रति किलो के हिसाब से गैस भर देते है । अगर १४.२ किलो की गैस की टंकी भर कर दि तो आप हि सोचिये कितना मुनाफा ये टंकी भर कर देने वाले अवैध रूप से कमाते है । और तो और हर ऐसे सेंटर पर दिन भर मे बीस या तीस टंकी भरी जाती है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!