• जिला अस्पताल में लगे आधा दर्जन फ्रीजर दे रहे मरीजों को गर्म पानी।
• शीतल पानी की तलाश में भटकते मरीज के साथ आये तीमारदार।
ब्यूरो चीफ रितिक कुमार जिला जालौन उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9696136462
उरई(जालौन)।जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्पताल आने वाले मरोजों और उनके तीमारदारों को भीषण गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ध करवाये जाने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर आधा दर्जन फ्रीजर अस्पताल के विभिन्न स्थानों पर लगवाए गये है।जिससे मरीजों और तीमारदारों को ठंडा पेजल मिल सके। बताते चले कि जब यह फ्रीजर अस्पताल परिसर में लगवाये थे तब तो यह कुछ दिनों तक मरीजों और उनके साथ आये तीमारदारों को ठंडा पानी देते रहे। मगर रखरखाव के अभाव में इस भीषण गर्मी में अस्पताल में लगे सभी फ्रीजर खराब होकर गर्म पानी फेंक रहे है यहीं बजह अस्पताल आने वाले मरीज और उनके तीमारदार ठंडे पानी की तलाश में अस्पताल परिसर के अंदर घूमते नजर आ रहे है।नगर के गणमान्य लोगों समाजसेवी यूसुफ अंसारी, अशोक गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक द्विवेदी, करन सिंह श्रीवास आदि ने जिला अस्पताल के सीएमएस डा. जे. जे. राम से मांग की है अस्पताल परिसर में खराब पड़े फ्रीजरों ठीक करवाया जाये जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों को इस भीषण गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके।
Leave a Reply