अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
959 वे सप्ताह कदम ने किया पोधारोपण
गाडरवारा lजन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 959 वें सप्ताह का पौधारोपण नर्मदा कालोनी स्थित
सरस्वती शिशु उच्च माध्य.विद्यालय गाडरवारा प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें योगेश गनोरे ,राजेश गुप्ता ,रमाकांत गुप्ता, श्रीराम अग्रवाल, आनंद शर्मा ,चिरंजीव हिमांशु साहू ,कुमारी आन्या पाराशर ,चिरंजीवी मयंक पाराशर के जन्म दिवस के अवसर पर एवं श्रीमति संध्या राजेश गुप्ता, श्रीमती सुमन योगेश साहू, श्रीमती राखी गणेश चौकसे की शादी की सालगिरह के अवसर पर पौधा रोपित हुआ । जन्मदिवस व शादी की सालगिरह पर पौधारोपण करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।