वीरपुर JMD होटल में दो युवक के साथ एक युवती को रंगरेलियां मनाते हुए वीरपुर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार,
न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
संवादाता कुणाल वत्स सुपौल:-
वीरपुर पुलिस ने शुक्रवार की संध्या वीरपुर बस स्टैंड के निकट जेएमडी होटल से दो युवक एक युवती को गिरफ्तार किया है, जानकारी अनुसार बता दें कि शुक्रवार की संध्या वीरपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर जेएमडी होटल में छापेमारी कर दो युवक के साथ एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया।
युवक की पहचान सुपौल वार्ड 17 निवासी 30 वर्षीय अश्वनी अभिलेख उर्फ तारा तथा दूसरा युवक 21 वर्षीय नीतीश कुमार ग्राम बेंगा वार्ड 2 निवासी के रूप में की गयी है।
इन दोनों युवकों में से एक अश्वनी अभिलेख उर्फ तारा शादीसुदा हैं और इस घटना की जानकारी मिलते पर वीरपुर थाने पहुंची, अभियुक्त अश्वनी अभिलेख की पत्नी अपने पति को छुड़ने के बजाए अपने पति को जेल भिजवाने की जुगत में जुट गई और इस घटना में एक दूसरा मामला सामने आया,
अभियुक्त की पत्नी द्वारा पति को जेल भिजवाने का प्रयास कर रही अभियुक्त की पत्नी ने कहा कि अभियुक्त अश्वनी अभिलेख से 2017 में मेरी लव मैरिज हुई शुरुआत के कुछ दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक रहा परंतु जैसे-जैसे दिन बीतता गया मेरे पति अश्विनी अभिलेख की गलत आदतें सामने आने लगी जिस पर मैं उनका विरोध करने लगी मेरे विरोध करने पर उसने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और मेरे मायके वालों से पैसे की डिमांड करने लगा मेरे मायके वाले ने जब उसे पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने मुझसे तलाक लेने को लेकर कोर्ट में अर्जी दी है, वही मेरे साथ मारपीट करने और मेरे मायके वालों से पैसे की डिमांड करने की बात को लेकर मेरे पति अश्वनी अभिलेख पर दहेज प्रताड़ना का मामला चल रहा है और आज एक बार फिर उसके द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। मेरे पति का सुपौल के मल्लिक चौक पर तारा मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के नाम से एक अच्छी दुकान है परंतु वे दुकानदारी छोड़ अक्सर गलत कामों संलिप्त रहते हैं।ओर आज संध्या जैसे ही मुझे जानकारी मिली कि बीरपुर बस स्टैंड के निकट जेएमडी होटल में मेरे पति आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए ओर बीरपुर थाने की पुलिस ने अरेस्ट कर थाने लाये है तो मैं सुपौल से भागे भागे बीरपुर थाने पहुंची ।
वही इस घटना को लेकर बीरपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकिशोर मंडल ने बताया कि अभियुक्त की पत्नी द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, दोनों युवकों पर कांड अनुरूप सुसंगत धाराओं के साथ बीरपुर थाना कांड संख्या 174/ 24 दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।


















Leave a Reply