न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.विदेश भेजने के नाम पर 33 लाख की ठगी-
हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस ने सिंगापुर का वीजा लगवाने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने सदर थाने में खुद के साथ ठगी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें करीबन आधा दर्जन लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में पीड़ित ने अपने अलावा 27 अन्य जनों से 33 लाख की ठगी का मुक़दमा दर्ज करवाया था। जांच अधिकारी ने पंजाब से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र ने बताया कि परिवादी रामगोपाल पुत्र जगदीश गोदारा निवासी दुलमाना तहसील पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि विदेश भेजने के नाम पर डब्ल्यूआईएस कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड चण्डीगढ़ पंजाब के डायरेक्टर हैरी ग्रेवाल, राजवीर, जगसीर, विशाल ठाकुर, गगन, जोया ने उससे 33 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने सभी मोबाइल नम्बर बंद कर दिए। किसी को भी आरोपिया का पत्ता और असली ठिकाना मालूम नहीं था। मोबाइल बंद करके सभी आरोपी पुलिस को चकमा दे रहे थे। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण में बीते वर्ष नवम्बर माह से फरार चल रहे आरोपी हैरी ग्रेवाल को
अमृतसर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
2.बीकानेर: नहर में गिरने से 8 वर्षीय बच्चे की हुई मौत-
करीब 8 वर्षीय बालक की नहर में डूब कर मौत का मामला सामने आया है। घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र के रोजड़ी नहर की RD15 के पास की है जहा करीब 8 वर्षीय बालक पानी पीने के लिए नहर में उतरा था इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से बच्चा नहर में डूब गया, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घंटो तलाश करने के बाद RD19 के पास बच्चे का शव मिला, छतरगढ़ पुलिस को ग्रामीणों ने दी सूचना , आगे की कारवाही जारी है।
3.डकैती की योजना बनाते 10 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और लाल मिर्च पाउडर बरामद-
अनूपगढ़ डीएसटी टीम और घडसाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बड़ी वारदात होने से रोक लिया है। एसपी रमेश मौर्य के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव 12 एच रोही के पास काफी संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं और उनके पास हथियार भी है। संदिग्ध व्यक्तियों के पास इनोवा गाड़ी भी है। सूचना मिलने पर डीएसटी टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया।एसपी रमेश मौर्य के अनुसार आरोपियों के पास एक अवैध देशी पिस्तौल, एक मैगजीन, 5 कारतूस, डंडे, लाठियां, लाल मिर्च पाउडर भी बरामद किए गए है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि सभी व्यक्ति डकैती की योजना बना रहे थे। घड़साना एसएचओ कलावती चौधरी के द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक पूरे मामले का खुलासा नही हो पाया है।
4.शराब के लिए पैसे नहीं देने पर छेड़छाड़ कर मारपीट की, गले में पहना लॉकेट तोड़ने का आरोप-
नोखा थाना क्षेत्र में मारपीट, छीना झपट्टी व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। परिवादी ने रिपोर्ट लिखवाई है कि 16 मई को वह अपनी पत्नी और भाभी शाम को खेत जा रहे थे, तो उसके खेत के गेट के आगे शराब केक नशे में धुत निम्बाराम, कालाराम पुत्र मोटाराम, कालूाराम पुत्र टीकुराम, प्रकाशराम पुत्र देबुराम मेघवाल ने परिवादी और उसके परिवार के सदस्यों का रास्ता रोक लिया और शराब के लिए पैसे मांगने लगे, मना किया तो गंदी और अश्लील गालियां निकाली। आरोप है कि बदनियति पूर्वक छेड़छाड़ की, कपड़े फाड़ दिए। कालूराम ने परिवादी की पत्नी के गले में पहना सोने का मादलिया जबदस्ती तोड़ लिया। नीम्बाराम ने परिवादी की भतीजी के गले से सोने का लोकेट तोड़ लिया और प्रकाश राम ने उसकी पत्नी का औढना खींचकर दूर फेंक दिया। इससे उनकी पत्नी लज्जा भंग हुई और आरोपियों मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
5.स्कूल का कर्मचारी छात्रा को लेकर हुआ फरार, 24 घंटे में छात्रा को किया दस्तयाब-
अब बच्चे स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं है। स्कूलों में अब बेटियों की जिम्मेदारी कौन लेगा, जब स्कूल का ही कर्मचारी स्कूल में पढने वाली नाबालिग को लेकर फरार हो जाए। ऐसा ही एक मामला अनूपगढ के एक निजी विद्यालय का सामने आया है। 16 मई को अनूपगढ़ के एक निजी स्कूल का सहायक कर्मचारी विद्यालय में ही पढने वाली 13 वर्षीय नाबालिग को दोपहर लगभग 2:30 बजे लेकर फरार हो गया। पीडित पिता ने गुरुवार देर रात नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि स्कूल में कार्यरत सहायक कर्मचारी उसे अपने साथ ले गया होगा। इस मामले की जांच डीएसपी अमरजीत चावला के द्वारा शुरू की गई। पुलिस ने 24 घंटों में ही नाबालिग को बीकानेर से दस्तयाब कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को नाबालिग के बयान और मेडिकल करवाया जाएगा। वहीं, वहीं दूसरी ओर आरोपी के भाई की ओर से अनूपगढ़ पुलिस थाने में अपने भाई की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई है।
6.पूर्व मंत्री के घर चोरी तिजोरी उठाकर बाहर ले गए चोर-
पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के चूरू नया बास स्थित आवास में शुक्रवार अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी और एसआई रामशरण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी की टीम भी मौके पर बुलाई गई। कोतवाली पुलिस के अनुसार पूर्व मंत्री के घर के चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। चोर कमरे से तिजोरी को बाहर ले आये, लेकिन लोगों के जगने से साथ नहीं ले जा पाए। इसके अलावा घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व अन्य सामान भी घर के पास मिला है। जिसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी व डीवीआर की जांच करवा रही है। जहां तक संभव है पुलिस पुख्ता सबूतों तक पहुंच जाएगी। घर में चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी तो पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के चूरू आने पर हो पाएगी। फिलहाल हमीदा बेगम अपने बेटे तनवीर के साथ जयपुर स्थित घर में रहती है। उनके चूरू आने के बाद ही पूरा खुलासा हो पायेगा।
7.भाजपा नेता के घर से मोबाइल उठा ले गया चोर, लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले-
इन दिनों शहर में मोबाइल छीनकर ले जाने की घटनाएं बढ़ रही है। गली-गली घूमकर सामान बेचने वालों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ये मौका पाकर आपके घर में चोरी या छिना झपट्टी कर गले में पहना सोने का आईट्म छीन ले जा सकते है। ऐसी ही एक घटना भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी व्यास के घर पर हुई। जब गली-गली घूमकर साडिय़ां बेचने वाला एक युवक साड़ी दिखाने के लिए व्यास के घर में घुसा और व्यास की पत्नी का मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। लेकिन घटना का तुरंत पता चलने पर व्यास के घर मौजूद लोगों ने पीछा कर चोर को पकड़ लिया और मोबाइल बरामद किया। उसके बाद उस युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। लॉयन एक्सप्रेस अपने पाठकों से अपील करता हैं कि ऐसे गली-गली घूमकर सामान बेचने वालों से सावधान रहें, खासकर वे परिवार जिनके घर में दिन में महिलाएं अकेली रहती है।
8.बैलेंस बिगड़ने पर बाइक स्लिप, एक की मौत-
बैलेंस बिगडने पर सड़क पर स्लिप हुई बाइक से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। हादसा खाजूवाला के गांव 3 पावली से पांच किलोमीटर आगे 34 केवाईडी सड़क पर हुआ। घायलों को खाजूवाला में प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार हादसे में अनिल कुमार मेघवाल (40) निवासी 3 पावली की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं ओमप्रकाश (26) निवासी 3 पावली गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी खाजूवाला से प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रेफर कर दिया।
9.शहर में बढ़ रही छीना-झपटी व चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगे अंकुश, एडिशनल एसपी को दिया ज्ञापन-
बीकानेर शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नेचिंग और छीना झपटी की घटनाओं को देखते हुए हुए वंदे मातरम मंच ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा को ज्ञापन सौंपकर इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। वंदे मातरम मंच के लोगों ने बताया कि इन दिनों शहर में चेन स्नेचिंग व मोबाइल छीनने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, खासकर बुजुर्ग इन बदमाशों के निशाने पर है। मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक पर आते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। ऐसे में बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। अगर पुलिस जल्द ही ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगती है तो वंदे मातरम मंच द्वारा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
10.बैंक मैनेजर की पत्नी ने किया सुसाइड, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज-हत्या का आरोप-
नापासर कस्बे में स्थित बैंक मैनेजर की पत्नी के सुसाइड मामले ने दूसरे दिन तूल पकड़ लिया। मृतका के पीहर पक्ष ने पति, सास व ससुर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करने का परिवाद थाने में दिया है। जानकारी के अनुसार यहां कस्बे में चुंगी चौकी के पास व्यास मोहल्ले में किराए पर पंजाब नेशनल बैंक की नापासर शाखा के मैनेजर सन्देश चौधरी रहते हैं। उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी ने शुक्रवार को कथित तौर पर बाथरूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नापासर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दी और उनके आने के बाद ही पोस्टमोर्टम का निर्णय किया। सुबह मृतका विजय लक्ष्मी के पीहर पक्ष के लोग सिरसा हरियाणा से आए। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। परिवादी में बताया कि विजयलक्ष्मी उर्फ मोनु उनकी बेटी है, जिसका विवाह संदेश के साथ हुआ था। विवाह के बाद संदेश की नौकरी लग गई। इसके बाद से उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता रहा। बेटी पर यह दबाव बनाना शुरू किया गया कि दहेज लाओ या फिर सरकारी नौकरी लगो। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है, उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।