Advertisement

वाराणसी लोकसभा चुनाव में वोटरों को जागरूक करने के लिए अनोखे तरीके, OPD की पर्ची, म्यूजिक, सिलेंडर बना प्रचार का माध्यम

अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी

वाराणसी लोकसभा चुनाव में वोटरों को जागरूक करने के लिए अनोखे तरीके, OPD की पर्ची, म्यूजिक, सिलेंडर बना प्रचार का माध्यम

लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी में विभिन्न संस्थाएं और अधिकारी अपने-अपने स्तर से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साइकिल और बाइक रैली के साथ बैठकें कर मतदान की अपील की जा रही है। शुक्रवार को भी जिले के कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गंगा के तट से लेकर विद्यालयों की चौखट तक यह अभियान पहुंच चुका है। इसमें बनारस के कलाकारों ने भी हाथ से हाथ मिलाया है। पिछले महीने भर से बनारस घराने के कलाकार अपनी कला के जरिये मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। 24 अप्रैल को अस्सी घाट से उपशास्त्रीय गायिका डॉ. सोमा घोष के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई जो अनवरत जारी है। इसमें प्रो. ऋत्विक सान्याल, कमला शंकर, रेवती साकलकर, दुर्गा प्रसन्ना, मुकुंद शर्मा समेत बनारस घराने के कलाकारों ने सात सुरों के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया। अस्सी घाट से शुरू हुआ जागरूकता का यह सिलसिला नमो घाट पहुंचकर पूरा हुआ। अब ये अभियान अलग-अलग इलाकों के साथ बीएचयू, अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज व बंगाली टोला इंटर कॉलेज में चल रहा है। डॉ. सोमा घोष ने कहा कि कलाकारों की यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि वह लोगों को अपनी कला के जरिये सामाजिक सरोकारों से जोड़ें। संगीत वह माध्यम है जो सरलता से हर किसी को अपनी बात समझा सकता है। मंदिर से लेकर वेबसाइट तक अभियान काशी विश्वनाथ मंदिर में बैनर पोस्टर के माध्यम से मतदान की अपील की जा रही है। वेबसाइटों पर स्ट्रिप चलाकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पेंटिंग, चित्रकला, प्रदर्शनी, रंगोली, सैंड आर्ट के जरिए भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की जा रही है। कठपुतलियों के जरिये भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कठपुतली कलाकार मिथिलेश दुबे कठपुतिलयों के माध्यम से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की अपील कर रहे हैं। बीएचयू के डॉ. विजय कपूर ने लो मतदान करें एलबम रिलीज किया है। जनपद में कम मतदान वाले बूथों को चिह्नित करते वहां मतदान बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता एप, विद्यालयों में रैली, मतदाता बुलावा अभियान, कार रैली, बाइक रैली के साथ बोट रैली निकाली गई। – हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी गगा की सौगंध मतदान करेंगे हम अभियान का शुभारंभ गंगा की सौगंध मतदान करेंगे हम अभियान का शुभारंभ सिंधिया घाट पर हुआ। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुकों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। ट्रेन और स्टेशनों पर कर रहे जागरूक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग ने रेलवे की भी मदद ली है। स्टेशनों और ट्रेनों पर पोस्टर, बैनर के अलावा साउंड सिस्टम के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों के डिस्प्ले पर मतदाता जागरूकता फिल्में चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही राजधानी, शताब्दी, दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में आरंभिक स्टेशन, मध्यवर्ती स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान और आगमन के समय पूर्व रिकॉर्डेड घोषणाएं चलाई जा रही हैं। आईआरसीटीसी द्वारा जारी इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ईआरएस) ई-टिकटों पर भी मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। सिलिंडर और वाहनों पर टैग के जरिए कर रहे जागरूक घरों में सिलिंडर पहुंचाने वाले वाहनों पर भी मतदाता जागरूकता के संदेश के जरिए आम जनता को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। घर-घर पहुंचने वाले सिलिंडरों पर मतदाता जागरुकता के टैग लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं, जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा, मंडलीय अस्पताल और दीनदयाल अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी की पर्ची पर मतदान की अपील की जा रही है। वाराणसी संसदीय क्षेत्र के कचहरी स्थित विकास भवन में शुक्रवार को दिव्यांगों की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम मुख्य अतिथि रहे। अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा के नेतृत्व में दिव्यांग हाथ में तख्तियां लेकर लोगों को अपने मत का सही उपयोग करने की अपील कर रहे थे। अध्यापकों और विद्यार्थियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प काशी हिंदू विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग मे पं. मदनमोहन मालवीय की मूर्ति के समक्ष डीएवी पीजी कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार मिश्र के नेतृत्व में लोकतंत्र की मजबूती और लोकमत परिष्कार हेतु शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर प्रो. मृत्युंजय मिश्र, प्रो. राकेश रमन, प्रो. कोमरैया, डॉ. मनोकामना, डॉ. अमीषा, डॉ. प्रियव्रत, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. भानुप्रताप सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. उदय भान सिंह, डॉ. मनोज कुमार आदि लोग रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!