रिपोर्ट रमेश सोनकर
आईएएस वासु जैन ने ली ग्रीष्मकालीन खेल के लिए बैठक…
सारंगढ़-बिलाईगढ़/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के अवकाश होने पर आईएएस वासु जैन एसडीएम सारंगढ़ प्रभारी कलेक्टर का कार्य संभाल रहे हैं। प्रभारी कलेक्टर श्री जैन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में ग्रीष्मकालीन खेल के आयोजन के संबंध में बैठक ली। बैठक के दौरान खेल में रूचि रखने वाले प्रशिक्षक और बच्चों ने श्री जैन को अपना परिचय दिया। बैठक में श्री जैन ने जिले में कराटे खेल के अत्यधिक खिलाड़ी और इच्छुक होने की संभावना पर अन्य खेल बैडमिंटन, फुटबॉल, सॉफ्टबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट के साथ कराटे का भी निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए हामी भरी। बैठक में आवश्यक सामग्री, व्यवस्था, खेल मैदान खेलभांठा आदि के संबंध में चर्चा किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर डॉ. वर्षा बंसल, खेल अधिकारी कौशल ठेठवार, संपादक सह स्पोर्टस संघ जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक, प्रशिक्षक फकीरा यादव, शेख कासिम, बी.डी. निषाद, मो. रामीज रजा, त्रिलोक सिंह, भरत देव बंजारे, राजाराम उरांव सहित अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सौरभ यादव सहित कई स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे।
कराटे बैडमिंटन सॉफ्टबॉल वॉलीबॉल फुटबॉल और क्रिकेट के लिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन..
खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के इच्छुक बच्चों, खिलाड़ियों के लिए ग्रीष्मकालीन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह 21 दिवसीय प्रशिक्षण खेलभांठा सारंगढ़ में 20 मई से 10 जून तक किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में कराटे, बैडमिंटन, फुटबॉल, सॉफ्टबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण खेल विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। इस निःशुल्क प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए खेल प्रभारी अधिकारी कौशल ठेठवार को 9977115799, खेल प्रशिक्षक राजाराम उरांव 8889110879 और मोहन कैवर्त को 9907911443 से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।