बस्ती।शहर के बीचों बीच लगी भीषण आग,लोगों का लगा जमावड़ा।
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
बस्ती।शहर के बीचों बीच लगी भीषण आग,लोगों का लगा जमावड़ा।
गांधी नागर चौकी से कुछ ही दूरी पर दुकान में लगी आग।
क्षेत्र के श्री गणपति किचन गैलरी शॉप में लगी आग।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का बताया जा रहा है कारण।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में है जुटी।
धू धू कर जल रहा है गैलरी के सेकंड फ्लोर पर रखा सामान।
मौके पर पुलिस है मौजूद,लोगों को दूर हटने के दे रहे हैं निर्देश।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी नगर चौकी से महज कुछ मीटर की पूरी घटना।