Advertisement

बस्ती।भाकपा माले ने दिया गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को समर्थन कार्यकर्ता बैठक में उठाये जमीनी मुद्दे

भाकपा माले ने दिया गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को समर्थन
कार्यकर्ता बैठक में उठाये जमीनी मुद्दे

रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश


बस्ती । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ‘ मार्क्सवादी -लेनिनवादी’ की कार्यकर्ता बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिला प्रभारी का. रामलौट के संयोजन में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी ने नेताओं ने इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को अपना समर्थन देते हुये उनकी जीत सुनिश्चित करने का आवाहन किया।
कार्यकर्ता बैठक में ब्रजेश, डा. सकूर आलम, राजू कुमार सिंह, चन्दन देवी, नीतू, प्रीती, राजकुमार प्रजापति आदि ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां गरीबों, अल्पसंख्यकों, दलितों को और अधिक गरीब बना रही है। साम्प्रदायिक धु्रवीकरण और राजनीति में धर्म का घाल मेल कर भाजपा गरीबों से उनका हक छीन रही है। ऐसे में भाकपा माले ने देश भर में इण्डिया गठबंधन को अपना समर्थन दिया है। जिला प्रभारी का. रामलौट ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के पक्ष में लगातार वातावरण सृजन कर रहे हैं। दावा किया कि बढती मंहगाई, बेरोजगारी के सवाल को लेकर मतदाताओं में आक्रोश है और इस बार भाजपा के मंसूबे सफल नहीं होंगे। अध्यक्षता शान्ती देवी ने किया और संचालन करते हुये नन्द कुमार ‘नाग’ ने जमीनी मुद्दे उठाये।
बैठक में मुख्य रूप से भागीरथी गौतम, पारसनाथ, सुरेन्द्र, ऊषा, प्रर्मिला, फारूक, मुबारक अली, नन्दलाल यादव, रोशन अली आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!