रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
झाड़ियों में मिला युवक का शव
(कौंधियारा प्रयागराज )कौंधियारा थाना क्षेत्र के सेहरा नौगवां गांव के समीप में टेल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बगल में उसकी बाइक पड़ी मिली है। सुबह शौच क्रिया को निकले लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक युवक नाम भारत भारतीया उम्र 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामजस भारतीया भिच्कुरी कौंधियारा का था। चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। मृतक युवक की शादी कुआँ कौंधियारा क्षेत्र के श्री लाल चौकीदार की बेटी मोना देवी 26 वर्ष के साथ हुई थी, शादी के बाद दो बेटों का जन्म भी हुआ। बड़े बेटे का नाम सार्थक 4 वर्ष और छोटे बेटे का नाम सरस 2 वर्ष का है। मृतक भारत भारतीया मजदूरी व खेती करके अपने परिवार का गुजारा करता था। मृतक भारत भारतीया के माता पिता का कई वर्षों पहले ही विमारी से मौत हो चुकी है। हत्या होने के पहले ही वह अपने ससुराल आया था। और उसी रात को भारत भारतीया की हत्या कर कौंधियारा थाना क्षेत्र के नौगवा नहर टेल के पास फेक दिया गया। हत्या किन कारणों से हुई है किसी को कुछ भी पता नहीं है।परिजनों को हत्या की सूचना मिलने पर रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।थाना प्रभारी सीपी सिंह के अनुसार मामला आशनाई का है, जिसमें साजिस के तहत युवक को मौत के घाट उतारा गया है।

















Leave a Reply