न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्री डूंगरगढ़ उपनी के 33 केवी जीएसएस में लंबे समय से कार्यरत विद्युत विभाग में ठेके के कार्मिक प्रभुदयाल स्वामी की शनिवार शाम हुई करंट से मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैला हुआ है। और रविवार सुबह परिजनों के साथ साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, उपनी के ग्रामीण हॉस्पिटल की मोर्चरी के आगे एकत्रित होकर धरना पर बैठ गए । मृतक के आश्रितों को नौकरी, 50 लाख का मुआवजा एवं घटना में लापरवाही के दोषी अधिकारियों, ठेकेदार फर्म के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर हॉस्पिटल के बाहर एकत्र लोगो ने शव लेने से मना कर दिया है एवं धरना शुरू कर दिया है। धरने पर लगातार संख्या बढ़ती जा रही है और आक्रोश भी। मौके पर धनेरू सरपंच मोहन स्वामी, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिव स्वामी, पार्षद भरत सुथार, भवानी तावनियाँ, महावीर अडावलिया, आशीष जाड़ीवाल, सत्यनारायण स्वामी, एडवोकेट मनोज स्वामी सहित बड़ी संख्या में उपनी, श्रीडूंगरगढ़ एवं अन्य गांवो से लोग पहुंचे है। वही विद्युत विभाग से अधिकारी और थानाधिकारी भी धरने पर पहुंचे हैं व समझाइश कर रहे है मौके पर लोगो का आक्रोश बढ़ रहा है,धरने पर पहुंचे राज्यमंत्री उपनी में लापरवाही के सिस्टम के हाथों अपनी जान गंवाने वाले प्रभुदयाल स्वामी के लिए न्याय मांगने वालों की संख्या हॉस्पिटल के बाहर लगातार बढ़ रही है। धरने पर सुबह से मौजूद नेताओं द्वारा विभागीय सिस्टम के प्रति नाराजगी जताने के साथ साथ धरने पर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विश्वकर्मा बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई, विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी आदि भी पहुंच गए है। सभी एक स्वर में मृतक के आश्रितों को मुआवजे, नौकरी और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को बुलंद कर रहे है।
1.
2.
3.