न्यूज़ रिपोर्टर~राघवेन्द्र राय
संत कबीर नगर
संतकबीरनगर B S A आफिस से
डुमरी नैनाझाला कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर तैनात कृष्ण चंद थे वेतन विसंगति को दूर करने के लिए काफी समय से खंड शिक्षा अधिकारी,व बेसीक शिक्षा अधिकारी को बार-बार दरखास्त देते रहे यह क्रम एक वर्ष से अधिक समय से चल रहा था पर दरखास्त पर कार्यवाही करने के बजाय कृष्ण चंद से सरवेंदु के दृवारा 50हजार की मांग भी चलती रही विभागीय अधिकारीओ की उदासीनता के कारण मजबूर हो कर एंटी करप्शन टीम से गुहार लगाई गई जिसका परिणाम सरवेंदु रंगे हाथों पकड़े गए