न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन
धौलपुर । पअक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के के अवसर पर भगवान परशुराम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सर्व समाज धौलपुर के तत्वाधान में श्री परशुराम सेवा सदन धौलपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उपरोक्त शिविर का शुभारंभ श्रीमान जिला कलेक्टर धौलपुर डॉ विजय सिंह प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय धौलपुर पी सी बोहरा अध्यक्ष एवं किशन चंद शर्मा कोषाध्यक्ष भगवान परशुराम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा भगवान परशुराम जी का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया धौलपुर जिला कलेक्टर धौलपुर ने अपने उद्बोधन में धौलपुर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्त की कमी को बताते हुए युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया है धौलपुर जिला कलेक्टर ने भविष्य में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की सरहाना की डॉ विजय सिंह पीएमओ ने असहाय लाचार गर्भवती महिलाओं को एकत्रित उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया है साथ ही स्वैच्छिक रक्तदानों से अपील की वह रक्तदान को दान के रूप में ले ना कि उसका रिप्लेसमेंट करें उपरोक्त शिविर में सर्व समाज के युवाओं द्वारा भीषण गर्मी में 50 रक्त यूनिट का रक्तदान किया गया समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट प्रदान की गई रक्तदान शिविर के समापन पर पीसी बोहरा अध्यक्ष ने समस्त रक्तदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया इस अवसर पर विशंभर दयाल शर्मा, कन्हैयालाल वेद मुकेश शर्मा, मुकेश हनुमानपुरा राम शर्मा, मिठ्ठन लाल वेद ,नंद किशोर शुक्ला, राजेश महद्पुरा सतीश दीक्षित तोर ,प्रमोद शर्मा, एडवोकेट अशोक सिकरवार ,लोकेश राजपूत ,राजा हिंदुस्तानी ,प्रमोद पचौरी, प्रमोद भारद्वाज महेंद्र दुबे, दुष्यंत शर्मा संतोष खलीफा अदि मौजूद थे