Advertisement

भिवानी-हरियाणा में सियासी पारा चढ़ने के बावजूद मौसम ने ली करवट, अगले 4 दिन इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी!

http://satyarath.com/

रिपोर्टर रवि भिवानी हरियाणा,
संपर्क सूत्र -8529944464
महेंद्रगढ़ -भिवानी, -हरियाणा)

हरियाणा में सियासी पारा चढ़ने के बावजूद मौसम ने ली करवट, अगले 4 दिन इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी!

 

बुधवार देर रात धूल भरी आंधी चलने से मौसम में बदलाव देखा गया. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 10 मई की रात से अगले 4 दिन तक हरियाणा में बारिश हो सकती है. इससे दिन के तापमान में हो रही बढ़ोतरी पर रोक लगेगी और आम जनता को गर्मी से राहत मिलेगी!
वीरवार को सिरसा जिले का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. 10 मई की रात से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और अगले 4 दिन तक प्रदेश में बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की भी संभावना है!
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के विज्ञानियों द्वारा अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि 10 मई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 11, 12 और 13 मई को प्रदेश के कई शहरों में बारिश का अनुमान है. ऐसी संभावना बताई जा रही है कि अगले 4 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!