माँ की ममता के रिश्तों के कत्ल की वारदात
हैवान बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को नशे के लिए पैसे नही देने पर उतारा मौत के घाट
*पुलिस मे अनसुलझी गुत्थी का किया पर्दाफाश। श्योपुर कराहल अमित शर्मा

श्योपुर :- श्योपुर में दिल दहलाने वाले ममता के रिश्तों के कत्ल की वारदात सामने आई है।जहा एक कलयुगी हैवान बन चुका बेटा अपनी बुजुर्ग मां को नशे के लिए पैसे नही देने की वजह से उसे मौत के घाट उतार कर मां का कातिल बन जाता है और पुलिस से बचने के लिए आरोपी हत्या के बाद मां की लाश को घर में दफन कर देता है और फिर आरोपी बेटा मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए खुद ही कोतवाली थाने पहुंच जाता है।दूसरी ओर कोतवाली थाना पुलिस बेटे की शिकायत पर गुमशुदा मां की तलाश के लिए पहले उसके पड़ोस में तफ्तीश करने पहुंचती है और जहा से पड़ोसियों की पड़ताल में शक की सुई फरियादी बेटे पर जा टिकी और पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने मां की हत्या का राज खोलते हुए मां की लाश को छुपाने के लिए घर में दफनाते हुए अपना गुनाह कुबूल किया तो वही श्योपुर पुलिस ने दतिया से FSL टीम को बुलाया और आरोपी बेटे को घर लेकर पहुंची जहाँ आरोपी ने मां की लाश को दफन किए गड्डे की पहचान बताई जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने घर में दफन की गई महिला की लाश को निकलवाते हुए पीएम के लिए भेजा।जिस हत्यारे बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतारा उसे वो ही मां अनाथालय से लेकर अपने बुढ़ापे का सहारा बनाने के लिए अपनी जिंदगी में लाई थी
मामले का खुलासा पुलिस ने कैसे किया 6 मई को रेलवे कॉलोनी श्योपुर निवासी दीपक पचौरी द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी माँ उषा देवी पत्नि स्वा.भुवनेन्द्र पचौरी घर से मंदिर की कह कर गई थी जो लौट कर नहीं
आयीं। सूचना पर पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर महिला की पतारसी करने का प्रयास किया गया जिस दौरान जाँच मे पुलिस द्वारा आस-पडोस में लोगों से पूछताछ की गई साथ ही सूचनाकर्ता से भी बयान लिए गये जिस पर पुलिस को सूचनाकर्ता दीपक के बयानों में सदिग्धता लगी संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा उसके घर की तलाशी
ली गई जिस दौरान घर की एक दीवार पर नया प्लास्टर एवं सीमेंट का निर्माण दिखा जिसके बारे में पूछताछ पर
सूचनाकर्ता दीपक हडबड़ाने लगा और ठीक से जबाब नहीं दे पाया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दीपक द्वारा माँ की हत्या कर लाश को उसी जगह दफन करना स्वीकार किया गया।

आरोपी ने हत्या कियू की थी उसका कारण क्या था
वर्ष 2021 में महिला के पति की मृत्यु हो जाने से महिला और आरोपी लडका दीपक दोनों साथ ही रहते थे दीपक के नाम 16 लाख रू की एफडी थी जिसे दीपक द्वारा तुडबा कर उस पैसे को शेयर मार्केट में लगा दिया था जहाँ उसे नुकसान हो गया और पैसे डूब गए इस बात पर से मृतिका और आरोपी दीपक में कहासुनी होती रहती थी। मृतिका के नाम पर 30 लाख रुपये कि एफडी एवं मकान था जिस पर आरोपी की नजर थी जिसे जल्द से जल्द हडपने की नियत से उसके द्वारा माँ की हत्या कर दी गई उक्त आरोपी के विरुध्द हत्या का प्रकरण पंजीबध्द किया जा रहा है।
इनका कहना है
6 मई को महिला की गुमशुदगी पुलिस थाने में दर्ज की गई थीं महिला के बेटे ने ही अपनी मां को किसी भारी चीज से सिर में मारकर घर मे ही दफना दिया था शक होने पर आरोपी से पूछताछ की गई और आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ जारी है
अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक श्योपुर

















Leave a Reply