Advertisement

श्योपुर-विधायक रामनिवास रावत ने सुनवई तो पूर्व विधायक बाबूलाल ने मेवरा गांव में डाले वोट

http://satyarath.com/

विधायक रामनिवास रावत ने सुनवई तो पूर्व विधायक बाबूलाल ने मेवरा गांव में डाले वोट

विधायक के ग्रह ग्राम के समीप अनीदा गांव के लोगों ने नदी पार कर किया मतदान

https://satyarath.com/

अमित शर्मा
श्योपुर* :- मुरैना श्योपुर लोकसभा के आम चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है वही वात की जाए विजयपुर विधानसभा सभा की तो क्षेत्र के विधायक रामनिवास रावत ने अपने गृह ग्राम सुनवई पहुँचकर मतदान किया है, कुछ दिन पहले ही विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ली थी साथ ही विजयपुर के पूर्ब विधायक बाबूलाल मेवरा ने भी अपने गृह गाँव मेवरा मे पहुँचकर मतदान किया, क्योंकि दोनों ही विधायक भाजपा के समर्थक हैं और भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा भी कर रहे हैं क्योंकि मुरैना – श्योपुर लोकसभा क्षेत्र मे विजयपुर विधानसभा ही निर्णायक क्षेत्र होता है इतना ही नही विजयपुर विधायक रामनिवास रावत के गृह गाँव के समीप अनीदा गाँव के लोग नदी को पार कर मतदान करने पहुँचे है जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है विजयपुर विधायक रामनिवास रावत के गृह गाँव सुनवई के पास अनीदा गाँव है अनीदा गाँव की पोलिंग बूथ अवकी वार सुनबई गांव में रखी गई थी जिसको लेकर अनीता गांव के लोगों मे खासी नाराजगी भी देखने को मिली थी कियॉकि अनीदा गाँव और सुनवई के बीच कुंवारी नदी निकली हुई जिसमे पानी भरा हुआ है करीब आदमी की कमर से ज्यादा पानी नदी मे है मतदाता अपने कपड़े सिर पर रख जान जोखिम मे डालकर मतदान करने पहुँचे थे प्रशासन की भी इसमे लापरवाही देखने को मिली कियॉकि जब नदी की समस्या थी तो अनीदा गाँव का पोलिंग बूथ उसी गाँव मे रखना था अगर कोई बड़ी जनहानी होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!