Advertisement

कराहल-चंबल में खौफ का दूसरा नाम कहा जाने वाले पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार ने किया मतदान

http://satyarath.com/

चंबल में खौफ का दूसरा नाम कहा जाने वाले पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार ने किया मतदान

घर- घर जाकर मतदाताओ को मतदान के प्रति किया जागरूक

कराहल से अमित शर्मा रिपोर्ट

विजयपुर:-
एक जमाने में चंबल में खोफ का दूसरा नाम कहा जाने वाले पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार इन दिनों गांधीवादी बन कर समाज सेवा में जुटे है।कभी बागी रहे रमेश सिकरवार आज लोगो के लिए प्रेरणा बन रहे है। 7 मई को मुरैना श्योपुर लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी विकास खंड कराहल के आदिवासी गावो में घूमकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए उन्हें अपने एक वोट की शक्ति का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए लाए और प्रेरित करते हुए नजर आए है।मतदान के दिन पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार आदिवासी बस्तियों मे पहुचकर लोगो को मतदान केंद्रों पर वोट करने के लिए पहुंचने की अपील करते रहे।भीषण गर्मी में 42 डिग्री तापमान के बीच पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार मतदाओ के घर घर दस्तक देते हुए उन्हे 5 साल में मिलने वाले एक बार वोट के अधिकार से अपनी पसंदीदा सरकार चुनने के महत्व को भी समझते रहे मतदान के प्रति लोगो में अलख जगाने वाले रमेश सिकरवार बताते है की एक वोट की वजह से सरकार गिर जाती है अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने से रह जाते है।पूर्व दस्यु पिछले 20 दिनो से कराहल विकास खंड के कई गावों की बस्तियों में पैदल पहुंचकर लोगो को वोट करने का पाठ पढ़ा रहे है की ताकि लोग जागरूक मतदाता बनकर अपने वोट के अधिकार के प्रति जागे और अपने वोट से 5 सालो के लिए अच्छी सरकार का भविष्य तय करे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!