Advertisement

बीकानेर-पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ –

न्यूज रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 3 मई शुक्रवार
1.मंदिर से छत्र चोरी, ‘भगवान’ ने दर्ज करवाया मुकदमा-
शहर में लगातार चोरी की वारदातें में बढ़ोतरी हो रही है। अब तो हालात यह है कि चोरों के निशाने पर मंदिर आ गए है। ऐसा ही मामला नयाशहर क्षेत्र से सामने आया हे। इस सम्बंध में सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले भगवान पुत्र मोहनलाल आचार्य ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रंगवाला माताजी मंदिर नत्थुसर गेट के बाहर पानी की टंकी के पास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर ने रंगवाला माताजी मंदिर से मूर्ती के छत्र को चोरी कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.घर के बाहर खड़े वाहनों में लगाई आग-
घर के बाहर खड़ी स्कूटी व मोटरसाईकिल में आग लगाने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना दो मई की रात की है। इस संबंध में वार्ड नंबर 13 आदर्श कॉलोनी कोलायत निवासी किशनलाल ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि दो मई की रात को घर के पास खड़ी स्कूटी व मोटरसाईकिल को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। सुबह हमें दोनों वाहन जले हुऐ अवस्था में मिले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3. रास्ता रोककर की मारपीट और छीने हजारों रुपए-
देशनोक थाना क्षेत्र में रास्ता रोककर मारपीट करने और हजारों रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक थाने में रासीसर निवासी भगवानाराम पुत्र शंकरलाल विश्नोई ने पुर्णाराम, गिरधारी व 3-4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना राजु होटल के पास देशनोक में 1 मई की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसका रास्ता रोका और गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जेब से 20 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत-
पैदल जा रहे युवक को वाहन द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। मामला कोलायत थाना क्षेत्र का है। हादसा एक मई को सांखला फांटा के पास हुआ। इस संबंध में मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार बीकानेर की इन्द्रा कॉलोनी निवासी दिनेश पुत्र ओकार प्रसाद उर्फ ओमप्रसाद ने रिपोर्ट में बताया कि सांखला फांटा से मैं व मेरा भाई अरंविद पैदल कोलायत जा रहे थे। सांखला फांटा से 500 मीटर की दूरी पर कोलायत की तरफ जा रहे थे। अचानक एक अज्ञात वाहन ने मेरे भाई को टक्कर मार दी। जिससे मेरे भाई को गंभीर चोट लगी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं
5. टूटे चैंबर में स्कूटी सहित गिरा युवक-
बंगला नगर वार्ड एक में 7 दिन से सीवरेज लाइन खराब है। गंदा पानी पूरी गली में भरा हुआ है। इस वजह से सीवर का चैंबर टूट गया है। गुरुवार को एक युवक इस चैंबर में स्कूटी समेत गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह निकाला। स्थानीय निवासी ने बताया कि रोज लोग यहां घायल हो रहे हैं। कई बार निगम के अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। बुधवार को निगम के सफाई कर्मी आए थे मगर हालात देखकर यह कहते हुए लौट गए कि इसे बनने में समय लगेगा।
6. अचानक पशु आया सामने और पलट गई गाड़ी, युवक की मौत-
सड़क पर अचानक गाड़ी के आगे गाय के आ जाने से अनियंत्रित होकर गाड़ी के पलट जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में मृतक के भाई महेश जाट ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना लूणकरणसर से अर्जुनसर के बीच है उसका भाई अनिल 1 मई को गाड़ी से अर्जुनसर आ रहा था। इसी दौरान अचानक रोड़ पर नील गाय आ गयी। जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसके कारण उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
7.कोटगेट थाना इलाके में स्थित इस मार्केट में लगी आग, मची अफरा-तफरी-
एक दिन पल्ले बड़ा बाजार में लगी आग के बाद एक बाद फिर शहर के व्यस्तम बाजार में कपडे की दुकान में आग लग गई। आग लगने से एकबारगी अफरा-तफरी सा माहौल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तोलियासर भेरूजी की गली में स्थित पृथ्वी मार्केट में कपड़े की दुकान में आग लगी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं। आग की सूचना के बाद कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन सेवा को बुलाया। गली में मार्केट होने के कारण आग बुझाने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फिलहाल आग से हुए नुकसान का पता नहीं चल पाया हैं। उधर रानीबाजार औधोगिक इलाके में भी एक दाल मिल में आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की जानकारी मिली हैं। गौरतलब रहे कि पिछले दो दिनों में आगजनी की यह तीसरी बड़ी घटना हैं। इससे पहले मंगलवार देर रात भी बड़ा बाजार में दो गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था
8.अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई छह अवैध पिस्तौल और 48 कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार-
घड़साना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। पुलिस ने तीनों से 6 अवैध पिस्तौल और 48 कारतूस भी बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों व्यक्ति सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो लगाकर लोगों में भय व्याप्त करना चाहते थे और तीनों जमीनों के कब्जा छुड़वाने का भी काम करते हैं। गुरुवार देर रात एसपी रमेश मौर्य ने घड़साना पुलिस थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया। पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।तीन टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बता अनूपगढ़ जिला भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित होने के कारण पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया।
9.घर की चौखट पर मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जुटी जांच में-जिले के खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में एक
सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां घर की चौखट पर एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। घटना चक 3 केजेडी की है, जहां 42 वर्षीय हरविंद्र सिंह का शव घर की चौखट पर पड़ा मिला।बताया जा रहा है कि तेज धारदार हथियार से मृतक के सिर पर चोट लगी है, ऐसे में पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है कि मामला हत्या का है या फिर मौत। सीओ विनोद कुमार, थानाधिकारी बलवंत कुमार मौके पर है। एसपी तेजस्वनी गौतम भी मौके के लिए रवाना हुई है।
10.सरपंच, वीडीओ सहित सात जनों पर फर्जी मस्टररोल चलाने का आरोप, केस दर्ज-
पूगल कस्बे की ग्राम पंचायत कुम्हारवाला की सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, मनरेगा सहायक अभियंता एवं पूगल विकास अधिकारी सहित सात लोगों पर फर्जी मस्टररोल चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार कुम्हार वाला निवासी सुरेन्द्र सिंह ने पूगल थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कुम्हारवाला में वर्ष 2021 व 2022 में फर्जी मस्टररोल चलान के आरोप में सरपंच मकसूदा, तात्कालीन ग्राम सेवक एवं सचिव लक्ष्मण, तातलीन लिपिक एवं सचिव, विकास अधिकारी गोपराम, पंचायत समिति कनिष्ठ अभियंता आसिफ उस्तफा, मनरेगा सहायक अभियंता एवं तत्कालीन विकास अधिकारी पर फर्जी तरीके से मस्टर रोल चलाने एवं सरकारी योजना का दुरुपयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।सुरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मस्टररोल चलाए गए हैं जिनकी विद्यालयों में भी हाजरियां लगी हुई है, जो लोग मनरेगा योजना के लायक है उनको इस योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है। मामले की जांच एएसआई बाबूलाल को सौंपी गई है।
11.बीकानेर में वीआरएस का पहला ऐसा मामला, महिला आईसीयू में भर्ती और वीडियो कॉल से वीआरएस मंजूर-
कुछ दिन पहले सरकारी कर्मचारी महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। महिलाकर्मचारी कैंसर से पीड़ित थी और दो दिन बाद ही उसे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई। दरअसल, राजस्व तहसीलदार कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कैंसर पीड़ित महिला के सीरियस होने पर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हुई। उसी दिन महिला का साइन किया आवेदन तहसीलदार के पास पहुंचा और दो दिन बाद ही उसे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई। अगले दिन महिला की मृत्यु हो गई
12दिन की रस्म अदायगी के बाद परिवार के लोग तहसील कार्यालय पहुंचे तो उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का पता चला। परिजनों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने को षड्यंत्र बताया है। मोहन कंवर के पुत्र विक्रमसिंह सोढ़ा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को अवैध
और साजिशपूर्ण बताया। अधिकारियों का कहना है कि
आवेदन मिलने पर फोन से बात कर सेवानिवृत्ति दी गई है।स्व. महिला कर्मचारी मोहनकंवर के पुत्र विक्रमसिंह सोढ़ा का कहना है 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती मां सीरियस थी।ऐसे में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए कार्यालय में आवेदन देना संभव ही नहीं था। अगर किसी ओर ने आवेदन दिया है तो सेवानिवृत्ति से पहले मां के हस्ताक्षर और सत्यता की जांच क्यों नहीं कराई गई। विभाग ने आवेदन मिलते ही दो दिन में ही 28 मार्च को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आदेश जारी कर दिए, ऐसी क्या जल्दी थी। घरवालों को बताया तक नहीं। माँ की सेवानिवृत्तिआदेश के पीछे साजिश है।
12.दो सगी बहनें होद में डूबी, दोनों की मौत-
नागौर जिले के रियांबड़ी में दर्दनाक हादसा हो गया। घर के आंगन में बने चबूतरे पर खेल रही दो बहनें होद में गिरने से डूब गईं। बच्चियों की आवाज सुनकर दादी भी होद में कूद गई, तीनों के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने बाहर निकाला और रियांबड़ी सीएचसी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया, दादी उपचाराधीन है।
13.पानी के लिए महिलाओं ने फोड़ी मटकियां-
नोखा के जोरावरपुरा क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान महिलाएं अपने घरों से मटकियां लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंची। यहां महिलाओं ने मटकियां फोड़कर अधिकारियों को चेतावनी दी कि उनके मौहल्ले में पानी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जलदाय विभाग के अधिकारी राजेश नायक को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की गई। दरअसल, नोखा के जोरावरपुरा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से पानी की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। इसी परेशानी के चलते आज महिलाओं ने विभाग के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पार्षद ओमप्रकाश, नारायण सिंह, अशोक, राजकुमार, नरसीराम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!