अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
10 मई को होगा लोधी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
गाडरवारा । सालीचौका के शिव मंदिर प्रांगण पौराड चौराहा पर आगामी 10 मई को लोधी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । सम्मेलन की तैयारिया जोर-जोर से चल रही हैं । कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि प्रहलाद पटेल कैबिनेट मंत्री ग्रामीण विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं माननीय उदय प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन होंगे अध्यक्षता जालम सिंह पटेल पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रांतीय अध्यक्ष लोधी समाज करेंगे। लोधी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रह्लाद पटेल एवं जालम सिह पटेल से मुलाकात कर उनको इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में आमंत्रित किया एवं राव उदय प्रताप सिंह , जितेंद्र कुमार राय कार्यवाहक अध्यक्ष नगर परिषद सालीचौका द्वारा अनुमति मिल गई है। इस प्रतिनिधिमंडल में अशोक कुमार वर्मा शिक्षक चिरचिरा लोधी समाज अध्यक्ष नरसिंहपुर, अशोक कुमार सिलोकिया कोषाध्यक्ष रानी अवंती बाई समिति सालीचौका चंद्रेश कुमार वर्मा ठाड़ियां , राजकुमार वर्मा सहावन, सुरेश पटेल रानी अवंतीबाई समिति सचिव सालीचौका उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में लोकेश जी लिल्लारे जीएसटी कमिश्नर जबलपुर , संजय शर्मा पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस , दीनदयाल पूर्व विधायक , श्रीमती सुनीता पटेल पूर्व विधायक , श्रीमती साधना स्थापक पूर्व विधायक गाडरवारा , देवेंद्र पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, मनीष कुमार राय सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विनीत कुमार महेश्वरी नर्मदा शुगर मिल संचालक , जितेंद्र कुमार राय कार्यवाहक अध्यक्ष नगर परिषद , श्रीमती कांतिभाई पटेल राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लोधी समाज भोपाल, श्रीमती कमलेश वर्मा प्रांतीय महिला अध्यक्ष लोधी समाज भोपाल, डॉक्टर योगेश कौरव जिला पंचायत सदस्य, गौतम सिंह पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, दीवान शैलेंद्र सिंह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी , जिनेश जैन हीरा ज्वेलर्स गाडरवारा सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन शिव मंदिर प्रांगण पौराड चौराहा तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश में लगातार 15वीं वर्ष हो रहा है लोधी समाज के क्षेत्रीय प्रमुख राजा भैया पटेल ने सभी अतिथियों एवं क्षेत्र की जनता से रानी अवंती बाई क्षेत्रीय समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित की अपील की है ।