Advertisement

बीकानेर-पढ़े जिले व आस- पास की खबरें एक साथ –

न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 2 मई गुरुवार
1.निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरे युवक और युवती दोनो की मौत-
निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने से दो की मौत हो
जाने की खबर सामने आयी है। घटना पांचू के
स्वरूपसर गांव की है। जहां पर एक ही दिन में दो
हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी है। इस सम्बंध में
दोनो के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवायी है। नागौर के
मुण्डवा के रहने वाले भीयाराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए
बताया कि उसका 31 वर्षीय बेटी बाया निर्माणाधीन
पानी की टंकी से गिरने से मौत हो गयी। वहीं नागौर के
रहने वाले पुनाराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि
उसका 25 वर्षीय बेटा कैलाश पुत्र पुनाराम
निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने से मौत हो गयी।
पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है।
2.शादी का झांसा देकर रुपए व गहने लेकर हुए फरार,
तीन महिलाएं सहित पांच लोग नामजद-
शादी का झांसा देकर रुपए गहने लेकर फरार होने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में कोर्ट इस्तगासे के जरिए दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला जूनागढ़ राजीव मार्ग स्टेशन रोड निवासी हरीकिशन पंचारिया ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना आठ फरवरी 2024 की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताा कि आसाम निवासी दीपाली डे पुत्री डीजू डे बंगाली, बुल्लु डे पत्नी डीजू डे, पंकज डे पुत्र डीजू डे, दीपाली की सहेली रंजू दास बंगाली व उत्तम दास बंगाली द्वारा शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रुपए व गहने लेकर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई जिले सिंह को सौंपी है।
3.कॉलेज छात्रा से गैंगरेप कर जहर पिलाया, इलाज के दौरान मौत-
सरदारशहर के तारानगर में B.Ed कॉलेज छात्रा से गैंगरेप कर जहर पिलाने का मामला सामने आया है। पीडिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज कराया है।
डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी के अनुसार इस संबंध में पीडिता के ताऊ ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 18 वर्षीय B.Ed की छात्रा तारानगर से सरदारशहर पढ़ाई लिए आती थी। 30 अप्रैल को भालेरी निवासी युवक और उसके साथ दो अन्य साथी जबरन चूरू फांटा के पास रतनगढ़ रोड स्थित होटल ले गए। जहां गैंगरेप करने के बाद जहर पिला दिया। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा लड़की को सरदारशहर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम बताया। वहीं पीडिता को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
4.शिवबाड़ी क्षेत्र में युवक ने किया सुसाइड-
शिवबाड़ी क्षेत्र में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके शव को फिलहाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक कालूराम (30) पुत्र रामदेव है, जो शिवबाड़ी का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार कालूराम ने शिवबाड़ी स्थित अपने मकान में फांसी लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
5.पुल से गिरने से युवक की मौत, नहीं हुई पहचान-
नाल थाना क्षेत्र के पुल से गिरने से युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर एंबुलेंस के जरिए पीबीएम ट्रोमा सेंटर भेजा गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। नाल पुलिस के अनुसार युवक की पहचान नहीं हुई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
6.जमीन विवाद को लेकर दो हुए आमने-सामने, जमकर की मारपीट, ट्रोमा सेंटर में भर्ती-
शहर के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के उन मंडी के पास एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने- सामने हो गई। देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने जमीन के मालिक पर हमला कर दिया। इस हमले में जमीन मालिक के दोनों पैर टूट गए और हाथ व सिर में भी चोटें आई है। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां सीओ सिटी श्रवणदास संत अस्पताल पहुंचे और घायल के बयान लिये। सीओ सिटी के अनुसार जसरासर प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तर्ड की यह जमीन थी। जिसको बैंक ने कुर्क कर नीलाम कर दी। इस नीलामी में गौरीशंकर बिश्नोई ने जमीन को खरीद लिया। सीओ ने बताया कि आज आत्माराम तर्ड सहित 15-20 लोग गाडिय़ों में सवार होकर आए और जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया इस दौरान गौरीशंकर वहां पहुंचा तो उस पर हमला कर दिया। इस हमले में गौरीशंकर की दोनों टांगे व हाथ टूट गए। सिर में भी चोट आई है। सीओ ने बताया कि घायल के बयान दर्ज कर लिये गए हैं और आरोपियों को पकडने के लिए दबिश दी जा रही है।
7.पुलिस का विशेष अभियान, मॉडिफाई मोटरसाईकिल को किया जा रहा जब्त-
मॉडिफाई मोटरसाईकिलें या फिर साईलेंसर बदलकर
पटाखे जैसे आवाज करने वाली मोटरसाईलिकों पर
कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान
चलाया है। यह अभियान लगातार एक महीने तक चलेगा। जिसमें पुलिस की टीमें शहर में जगह-जगह पॉइंट बनाकर मॉडिफाई मोटरसाईकिलों को जब्त करेगी। इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि बाजारों में यह देखने को मिलता है कि आज कल के युवा अपनी मोटरसाईकिल को मॉडिफाई करवाकर उसमें तेज आवाज निकालने वाला साईलेंसर लगवाते हैं, जिसमें पटाखे जैसे
आवाज निकलती है, इस तेज आवाज से आमजन को
परेशानी होती है। दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
इसी ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अभियान चलाया है।
जिसमें वाहन मालिक तथा मॉडिफाई करने वाले मिस्त्री के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर बाइक को सीज किया जाएगा। जिसको बाद में कोर्ट के माध्यम से छुड़वाना पड़ेगा।
8.डोडा पोस्त चूरा सहित दो आरोपी गिरफ्तार-
चूरू जिले की सदर पुलिस ने बुधवार को डीएसटी के सहयोग से एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 10 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है। पुलिस ने कार को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को तीन मई तक रिमांड पर लिया है। सदर पुलिस के अनुसार डीएसटी की सूचना पर एनएच-52 पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान फतेहपुर की ओर से आ रही कार को रूकवाकर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 10 किलो डोडा पोस्त चूरा मिला।
9.रेलवे ट्रैक पर मिला 30 साल के युवक का शव-
मेड़ता के रेलवे ट्रैक पर 30 साल के युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर मेड़ता जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना मेड़ता रोड रेलवे गेट 101 के पास बुधवार रात की है। मेड़ता रोड जीआरपी पुलिस के अनुसार हमें सूचना मिली कि मेड़ता रोड रेलवे गेट 101 के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और देखा की एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ पड़ा था। इस पूरे मामले की हर एंगल से इन्वेस्टिगेशन कर रही है। गुरुवार सुबह शव की शिनाख्त नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र के पुंदलू कस्बा निवासी रामदेव कमेडिय़ा (30) पुत्र बक्साराम जाट के रूप में हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!