न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर श्री डूंगरगढ़ 1 मई
श्रीडूंगरगढ़ बाजार में अतिक्रमण को लेकर आज प्रशासन ने मोर्चा संभाला श्री डूंगरगढ़ में अतिक्रमण के कारण बहुतयात ट्रैफिक जाम भी होता है काफी समय से यहाँ के लोग ओर व्यापारी परेशान थे अब मामला सीएलजी
बैठकों और ज्ञापनों के लंबे दौर के बाद कोर्ट तक पहुंच गया है। आज उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। उपखंड अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार में राउंड लियाऔर दुकानदारों से समझाईश की है। उमा मित्तल ने पुराने बस स्टैंड पर सब्जी के ठेलों को भी वहां से पूरी तरह से हटने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कल से कार्रवाई प्रारंभ होने की बात कही और लोगों से स्वयं ही अपनेअतिक्रमण हटा लेने की बात कही है। दुकानों के बाहर रखें गए सामानों को भी दुकान के भीतर रखने व रास्तों के बीच में वाहन खड़े नहीं करने के भी निर्देश दिए गए है। इस दौरान सीओ निकेत पारीक, तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा, सीआई इंद्रकुमार, ईओ संदीप विश्नोई सहित व पालिका कार्मिक साथ रहें।
बीकानेर- श्री डूंगरगढ़ मुख्य बाजार से हटाये जायँगे अतिक्रमण, प्रशासन ने दुकानदारों से की समझाईश दिए निर्देश













Leave a Reply