पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के करकमलों से सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक रहसलाल डहरिया को शाल श्रीफल भेंटकर दी गई विदाई…
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: उपनिरीक्षक रहसलाल डहरिया थाना पेंड्रा में पदस्थ,शाल श्रीफल देकर किया गया सम्मानित।उपनिरीक्षक रहसलाल ड़हरिया जो की दिनांक 20/12 /1983 को आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे,जो विभिन्न जिलों में रहकर आज जिला जीपीएम से सेवानिवृत्ति हो गए। उपनिरीक्षक रहस लाल डहरिया 20/6/2022 से जिला जीपीएम में पदस्थ होकर कार्यरत रहे और कुल 40 वर्ष 4 माह 10 दिन की सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सादे समारोह का आयोजन कर उपनिरीक्षक रहस्लाल लहरिया को उनकी अर्धवार्षिक की आयु पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दिया गया,उपनिरीक्षक रहस् लाल डहरिया ने इस अवसर पर अपने विभागीय अनुभवों को सभी से शेयर करते हुए कहा कि पुलिस विभाग चुनौती पूर्ण विभाग है और कोई व्यक्ति बेदाग सेवानिवृत्ति होता है तो यह है उसके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने विदाई के अवसर पर कहा कि सेवानिवृत्ति एक विभागीय प्रक्रिया है, रहसलाल डहरिया एक लंबे समय से पुलिस विभाग में अपनी सेवा दिए है। अब एक नई पारी का शुरुआत करें परिवार को समय दें,प्रसन्न रहें क्योंकि पुलिस विभाग में रहते हुए परिवार को त्योहार आदि में समय दे पाना बहुत दुष्कर हो जाता है।उपनिरीक्षक रहसलाल डहरिया को शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मरवाही, रक्षित निरीक्षक एवं कार्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहें।