सिध्दार्थनगर
बारात में डी0जे0 बजाने के दौरान हत्या की वारदात करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती।थाना रुधौली पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निपनिया कला में दिनांक 22 अप्रैल की रात्रि में बारात में डी0जे0 बजाने के दौरान हत्या की वारदात कर फरार चल रहे वांछित अभियुक्तगण रविन्द्र यादव पुत्र राममिलन यादव कृष्णा यादव उर्फ नरेन्द्र यादव पुत्र विजय यादव सूरज यादव पुत्र स्व0 विरेन्द्र यादव साकिनान निपनिया कला थाना रूधौली जनपद बस्ती को तत्परता दिखाते हुए 48 घण्टे के अंदर घटना करने में प्रयुक्त गाड़ी टाटा पन्च वाहन सं0 DL 9C BB 1990 व 02 अदद डंडा बरामद करते हुए आज छपिया पुल के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया उक्त के सम्बन्ध में मृतक के पिता श्रीचन्द उपाध्याय पुत्र रामकुमार उपाध्याय सा0 बंधुआ थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के तहरीर पर थाना रूधौली पर धारा 302 भादवि पंजीकृत हुआ था।गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र यादव पुत्र राममिलन यादव कृष्णा यादव उर्फ नरेन्द्र यादव पुत्र विजय यादव सूरज यादव पुत्र स्व0 विरेन्द्र यादव साकिनान निपनिया कला थाना रूधौली जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्दन कुमार, का0 चन्द्रकेश प्रजापति, का0 आशीष कुशवाहा, कां0 राजू यादव, का0 राजन गौड़ थाना रुधौली जनपद बस्ती रहे शामिल।