Advertisement

उत्तराखंड, पुलिस ने किया चोरी का खुलासा “चोरी के माल सहित चार आरोपी गिरफ्तार” घटना में शामिल टाटा सफारी कार भी पकड़ी। 

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा “चोरी के माल सहित चार आरोपी गिरफ्तार” घटना में शामिल टाटा सफारी कार भी पकड़ी। 

स्थान, लालकुआं,उत्तराखंड                   ब्यूरो चीफ: –   विक्की मण्डल 

 

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बीते दो पूर्व मोटाहल्दू क्षेत्र के रावतनगर किशनपुर सकुलिया में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी हुए माल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपीयों के पास से चोरी की घटना में प्रयोग होने वाली एक टाटा सफारी कार को भी बरामद किया है पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है। 

 बताते चले कि बीते कुछ दिनों से लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम होती जा रही है एक के बाद एक होती चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र की सुरक्षा की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। इसी बीच बीते दो दिन पूर्व मोटाहल्दू क्षेत्र के रावतनगर किशनपुर सकुलिया निवासी भगवत सिंह रावत पुत्र अमर सिंह रावत ने उसकी गैरमौजूदगी में घर का ताला तोड़कर घर से 30 हजार रुपये नगद,2 जोड़ी झुमके, 1 मंगटीका, 1 पायल, तथा 1 लैपटॉप व अन्य समान चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

   इधर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर गई थी।तथा चोरी के खुलासे के लिए गठित टीन ने लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुरुवार शाम चार आरोपियों को हल्दूचौड चौकी क्षेत्र स्थित बेरीपढ़ाव खुर्पिया फार्म के पास जंगल की तरफ से गिरफ्तार किया है।इस बीच आरोपियों ने भागने की कोशिश भी लेकिन पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर धर दबोच लिया। पुलिसपुलिस आरोपियों की निशानदेही से चोरी हुआ सामान 1 जोड़ी कर्णफूल(झूमके) 1 जोड़ी पायल,1 लैपटॉप मय चार्जर ,एक चैक बुक आदि सामान बरामद कर लिया इसके अलावा पुलिस ने चोरी की घटना प्रयोग होने वाले टाटा सफारी संख्या कार UKO4G7877 को भी बरामद किया है। पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम उज्जवल सिंह परगांई पुत्र नन्दन सिंह परगांई निवासी देवलचौड़ चौराहा पेट्रोल पंप के पीछे थाना हल्दूवानी,व संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी महर्षि रोड कृष्णा फार्म हाउस देवलचौड़ थाना हल्दूवानी,एवं राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू पुत्र गोविन्द चौहान निवासी धनपुरी पंचायतघर थाना हल्दूवानी तथा सुभाष दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ चौराहा थाना हल्दूवानी बताया। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुछताछ में बताया है कि दिन सभी लोग कार में बैठकर बंद घरों की रैकी करते थे जिसके बाद उक्त घरों को चिन्हित कर रात्रि में अपनी टाटा सफारी कर को दूर खड़ा कर चिन्हित किए बंद घर का ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर या फिर खिड़की काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे जिसके बाद चोरी किए सामान को धीरे धीरे कर बेचते रहते थे।सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जो लगातार चोरी की घटना को अंजाम देते है तथा पूर्व में जेल जा चुकें हे तथा सभी के खिलाफ हल्दूवानी में भी मुकदमे दर्ज है। उन्होंने कहा कि इनके आपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। 

     इधर गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से कोतवाली डी.एस.फर्त्याल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेन्द्र नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, मनीष कुमार, गुरमेज, अनिल शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, लता जोशी सहित अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा। 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!