कैमूर/बिहार
किसान के लिए महत्वपूर्ण खबर!धान के पौधे तैयार करते समय रखे इन बातों का रखे ध्यान।
गेहूं की फसल काटने के बाद अगली फसल धान की रोपाई के लिए पौध तैयार किए जाते हैं . बता दे की धान रोपने का समय जून का होता है। इसके लिए किसानों को धान की रोपाई से पहले पौध तैयार करनी होती है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि धान की रोपाई से पहले पौध को अच्छे से तैयार कर लें, तो धान की फसल कीट रहित रहेगी और किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा.
खेत को अच्छे से तैयार करने के साथ-साथ धान की किस्म का चयन करना भी बेहद जरूरी है. किसान अपने क्षेत्र के लिए स्वीकृत किस्मों का ही चयन करें. 15 बीघा धान की रोपाई करने के लिए एक बीघा में बीज की बुवाई करें. और एक हेक्टेयर धान की रोपाई के लिए 20 से 25 किलो मोटे धान की पौध तैयार कर लें
सर्टिफाइड कंपनी से बीज खरीद कर उसको पानी में भिगो दें. पानी में ही प्रति 1 किलो बीज के हिसाब से ढाई ग्राम कारबेंडाजिम भी मिला दें. बीज को 24 घंटे तक पानी में भिगोए रखने के बाद उसको पानी से बाहर निकाल कर टाट की बोरी या फिर पराली से ढक दें।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें