Advertisement

पालघर से दबोचा गया नकली नोटों की तस्करी गैंग का सदस्य, ATS कीकार्रवाई, बंगाल से यूपी के जिलों में करता था सप्लाई

अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
पालघर से दबोचा गया नकली नोटों की तस्करी गैंग का सदस्य, ATS कीकार्रवाई, बंगाल से यूपी के जिलों में करता था सप्लाई

वाराणसी। यूपी एटीएस की टीम ने बंगाल से लाकर जाली नोटों को यूपी में सप्लाई करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। वह कई महीनों से फरार चल रहा था। जिसके पुलिस ने उस पर निर्धारित किया था। यूपी एटीएस ने उसे महाराष्ट्र के पालघर से दबोचा है। गिरफ्तार अभियुक्त इन्द्रजीत मंडल पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है। इस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को ATS पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह के सभी सदस्य बांग्लादेश से नकली नोट लाकर यूपी में सप्लाई देते थे एटीएस उत्तर प्रदेश ने 27 जनवरी को दो अभियुक्त दीपक कुमार व चंदन सैनिक तथा 6 फरवरी को दो अभियुक्त अंकुर मौर्य व विपिन गुप्ता को गिरफ्तार किया था। उनके पास से क्रमशः रूपये 97,500 एवं रूपये 45,000 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में लालपुर पाण्डेयपुर थाना में विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें जेल भेज दिया गया था। इसके बाद ATS ने 7 फरवरी को गिरोह के मास्टर माइंड अच्छेलाल चौरसिया उर्फ बच्चा को जनपद वाराणसी से 1,51,500 रुपए की जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया था, जो पहले के दोनों मुकदमों में वांछित चल रहा था। अब एटीएस ने इस गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर जाली नोटों की तस्करी करने वाले गैंग पर रोक लगा दी है। गिरफ्तार अभियुक्त इंद्रजीत मंडल को पालघर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर वाराणसी लाया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय थाना स्तर से की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!