रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
एसडीएम के निर्देशानुसार विभिन्न विद्यालयों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
डुमरी:एसडीएम शहजाद परवेज के निर्देशानुसार 25
अप्रैल को प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।मतदाता जागरूकता के तहत पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी,भगत मध्य विद्यालय,कन्या मध्य विद्यालय,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,मध्य विद्यालय तुरी टोला,बेसिक स्कूल आदि
सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ अपने-अपने विद्यालय से रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया।बच्चे पहले मतदान, फिर जलपान,छोड़ो सारे काम,पहले करो मतदान जैसे नारे लगाते हुए मतदान के लिए जागरूक कर रहे थे। पीएनडी जैन उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर से रैली निकाल कर पारसनाथ रेलवे स्टेशन,अहिंसा चौक,शिवाजी नगर,तुरी टोला होते हुए वापस हटियांटाड़ इसरी बाजार में एकत्रित हुए। सभी विद्यालय के बच्चे हटियां टाड़ में जमा हुए।इस दौरान एसडीएम शहजाद परवेज बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशिभूषण वर्मा बीईईओ जयकुमार तिवारी
मुखिया प्रतिनिधि अजीत माथुर अधिवक्ता अशोक कुमार जैन प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिल जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे।बच्चों को एसडीएम और बीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा अपने माता पिता,संबंधियों,
पड़ोसियों को मतदान करने के लिए कहें।संगीता जैन, प्रमोद कुमार यादव,डाॅ श्याम कुमार सिंह,देवेश कुमार देव,मधु सिंह,रश्मि सिन्हा,रीता कुमारी,सुनीता कुमारी, गुरुगोविंद हांसदा,अनिता जैन,सुषमा कुमारी,सुबुही शबनम,रजत जैन,रूपलाल प्रसाद मंडल,सुब्रत कुमार सामंत,दयानंद कुमार,डाॅ विवेक जैन,वैभव रानी,संजीव कुमार जैन,रवि कुमार,एतवारी महतो,रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।