Advertisement

गिरिडीह – पारसनाथ महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान विभाग ने संगोष्ठी का किया आयोजन

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

पारसनाथ महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान विभाग ने संगोष्ठी का किया आयोजन

डुमरी:पारसनाथ महाविद्यालय इसरी बाजार में गुरुवार को राजनीतिक विज्ञान विभाग की ओर से भारतीय समाज में राजाराम मोहन राय का योगदान” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन
कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोज कुमार मिश्रा,प्रो गौतम सिंह,
प्रो डॉ शशि भूषण,प्रो यशवंत सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि भारतीय समाज में जो कुरीतियां थी उनके खिलाफ राजाराम मोहन राय ने
आंदोलन कर समाज को नई दिशा प्रदान किया साथ ही उस समय सती प्रथा जैसे कुरीति व्याप्त थी जिनके विरूद्ध उन्होंने पूरी मुखरता से आवाज उठायी।वहीं
प्रो गौतम कुमार सिंह ने कहा कि राजा राममोहन राय ऐसे समय में समाज को नई दिशा प्रदान किया जब समाज अंधविश्वास पर अधिक ही विश्वास करता था, राजा राममोहन राय ने समाज को जो नई राह दिखाई है वह समाज के लिए आज भी अनुकरणीय है जबकि
डॉ प्रो शशि भूषण ने राजा राममोहन राय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा की जिस समय देश में अंग्रेजों का शासन था उस समय भारतीय समाज को तोड़ने का अंधविश्वास एक सही तरीका था जिसे रोकने के लिए राजा राममोहन राय ने काफी योगदान दिया।कार्यक्रम को प्रो रजनी कुमारी,प्रो इजरायल,प्रो उमा पांडेय छात्राएं इंदु कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,राधिका कुमारी,पायल कुमारी,प्रीति कुमारी,सुमन कुमारी,पूनम कुमारी,राखी कुमारी,सिमरन कुमारी,राहुल कुमार, राहुल यादव,सूरज कुमार,अरविंद कुमारी आदि ने भी
अपने अपने विचार रखे,संगोष्ठी का संचालन राजनीति विभाग के विभागा अध्यक्ष प्रो रीतलाल प्रसाद वर्मा व
धन्यवाद ज्ञापन प्रो कुबेर प्रसाद ने किया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!