रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
विद्यालय टॉपर को जिप सदस्य ने किया सम्मानित
डुमरी:पीएनडी जैन उच्च विद्यालय के छात्र संजय कुमार मैट्रिक परीक्षा में 91.4 फीसदी अंक लाकर अपने विद्यालय में टॉपर बने।रविवार को जिप सदस्य
सुनीता कुमारी ने विद्यालय टॉपर संजय कुमार को श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे की पढ़ाई में हरसंभव मदद करने की भरोसा दिया,इस दौरान
जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा कि लक्ष्मणटुंडा निवासी संतोष साव के पुत्र संजय कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में अपने विद्यालय से टॉपर होने पर अपने माता पिता के साथ साथ लक्ष्मणटुंडा पंचायत का भी नाम रोशन किया है,जिप सदस्य ने कहा कि खुशी तो तब होती है जब हम जैसे गरीब परिवार एवं मजदूर का बेटा बेटी अपने मेहनत से अच्छी रैंक हासिल करता है,अवगत करा दे कि छात्र संजय कुमार के पिताजी प्रवासी मजदूर हैं और मुंबई में मजदूरी का काम करते हैं एवं माता गृहणी है।














Leave a Reply