Advertisement

बीकानेर-अब सोलर लगवाना हुआ आसान, आज ही अपने बिल को करें कम

श्री डूंगरगढ़ 21 अप्रैल रविवार
अब सोलर लगवाना हुआ आसान, आज ही अपने बिल को करें कम
मई और जून के महीने में पड़ने वाली तेज गर्मी के
चलते घरों में गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन किए जाते रहे हैं। इसके लिए लोग पूरे दिन कूलर और एयर कंडीशनर का का प्रयोग नियमित करते हैं। ऐसे में बिजली के बिलों का भार भी देखने को मिलता है। जिन घरों में सर्दी के मौसम में औसतन बिल 3 से 4 हजार रुपए का बिल आता है। वहीं गर्मियों के मौसम में बिल 10 से 15 हजार रुपए के बीच में पहुंच जाता है। ऐसे में सोलर प्लांट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आरके पुरम कॉलोनी खाटू श्याम मंदिर के पास स्थित थार स्टार एंटरप्राइजेज के संचालक हरिओम यादव ने बताया कि बीकानेर में टाटा का भी सोलर पैनल उपलब्ध है। टाटा का सोलर पैनल और बैटरी अपने परफॉर्मेंस के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। टाटा के सोलर प्लांट को लगाकर आप अपने बिजली के खर्चों को करीब 50 फीसदी तक काम कर सकते हैं साथ ही अपने ऑन ग्रिड सोलर प्लांट में आप अर्निंग भी कर सकते हैं। टाटा का सोलर प्लांट लगाने पर 5 साल का पेबैक, सोलर रूफटॉप के लिए इंश्योरेंस की सुविधा दी जा रही है। वहीं यह सोलर पावर प्लांट हर मौसम में सुरक्षित और जोखिम रहित इंस्टॉलेशन के साथ उपलब्ध है। इस सोलर प्लांट में 5 किलो वाट के पावर प्लांट के लिए 550 स्क्वायर फीट एरिया की जरूरत होती है। सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके तहत टाटा सोलर प्लांट को फाइनेंस के जरिए भी लगवा सकते हैं इस पर उनको सब्सिडी भी दी जा रही है। अन्य जानकारी 8114429315 पर प्राप्त की जा सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!