न्यूज श्री डूंगरगढ़ 21 अप्रैल रविवार प्रधानमंत्री ने जारी किया भगवान महावीर पर डाक टिकट और सिक्का,
श्रीडूंगरगढ़ के प्रवासी नागरिक को मिला मोदी के सानिध्य का सम्मान ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा मैं महावीर जयंती के इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। चुनाव के कठिन समय में ऐसे पवित्र कार्यक्रम में शामिल होना मन को शांति दे रहा है।’महावीर जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्मारक डाक टिकट और एक सिक्का जारी कर लोगों को संबोधित किया। बता दें कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य के सिद्धांत देकर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और विश्व बंधुत्व को बढ़ावा दिया। आज भगवान महावीर स्वामी के जन्म-कल्याणक पर भारत मंडपम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर जैन संत उपस्थिति रहे।जैन महावीर स्वामी सहित प्रत्येक तीर्थंकर के पांच कल्याणक (प्रमुख कार्यक्रम) मनाते हैं; च्यवन/गर्भ (गर्भाधान) कल्याणक, जन्म (जन्म) कल्याणक, दीक्षा (त्याग) कल्याणक, केवलज्ञान (सर्वज्ञता) कल्याणक और निर्वाण (मुक्ति/परम मोक्ष) कल्याणक। 21 अप्रैल 2024 को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक है और सरकार इस अवसर को जैन समुदाय के साथ भारत मंडपम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके मना रही है, साथ ही जैन समुदाय के संत इस अवसर की शोभा बढ़ा रहे हैं। दूरदर्शन पर लाईव प्रसारित हुए इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासी खासे रोमांचित हुए क्योंकि कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के गांव मोमासर के निवासी, दिल्ली प्रवासी समाजसेवी एवं उद्यमी कन्हैयालाल जैन को प्रधानमंत्री का सानिध्य लेने का सम्मान मिला। भगवान महावीर मेमोरियल के अध्यक्ष के नाते के.एल. जैन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास की कुर्सी पर बैठे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल सहित कई केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं जैन समाज के देश भर से प्रबुद्ध नागरिकों की मौजूदगी रही। विदित रहें कि के.एल. जैन एक सफल उद्यमी बनने के बाद भी अपनी मिट्टी, अपने गांव से जुड़े हुए है। उन्होंने गांव मोमासर में होने वाले होली महोत्सव, मोमासर उत्सव आदि आयोजनों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाते है। इसी प्रकार गांव में कोरोना काल के दौरान भी जैन ने मोमासर सहित आस पास के गांवों को गोद लेकर इन गांवों में चिकित्सा संबंधी , राशन वितरण जैसी आदि सेवाएं दी थी। उन्होंने क्षेत्र में 100 से ज्यादा आक्सीजन मशीनें चिकित्सालयों, सामाजिक संस्थाओं को प्रदान की थी। क्षेत्र के नागरिक को रविवार को प्रधानमंत्री का सान्निध्य मिलने से
क्षेत्रवासी भी गर्वित महसुस कर रहे है
आप लोगों से मेरा जुड़ाव बहुत पुराना है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत मंडपम का ये भव्य भवन आज भगवान महावीर के 2,550वें निर्वाण महोत्सव के आरंभ का साक्षी बन रहा है। अभी हमने भगवान महावीर के जीवन पर विद्यार्थी मित्रों द्वारा तैयार किए चित्रण को देखा। युवा साथियों ने ‘वर्तमान में वर्धमान’ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती भी की। हमारे अनादि मूल्यों के प्रति, भगवान महावीर के प्रति युवा पीढ़ी का ये आकर्षण और समर्पण, ये विश्वास पैदा करता है कि देश सही दिशा में जा रहा है।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस साल हमारे संविधान को भी 75 वर्ष होने जा रहे हैं। इसी समय देश में एक बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव भी चल रहा है। देश का विश्वास है कि यहीं से भविष्य की नई यात्रा शुरू होगी। मेरा आप लोगों से जुड़ाव बहुत पुराना है।

















Leave a Reply