• दहेज हत्या के वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
ललितपुर/बानपुर । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी हरिनाथ सिंह के नेतृत्व में रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित/वारंटी हेतु। उप निरीक्षक सर्वेश सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ रोकथाम जुर्म जरामय व तलाश वांछित अभियुक्तगण संबधित मु.स.अ.94/2024 धारा 498ए /304बी व 3/4 डीपी एक्ट गिरफ़्तारी हेतू थाना क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण सत्येन्द्र राजपूत पुत्र हरप्रसाद राजपूत नि.सूरी खूर्द , हरप्रसाद राजपूत पुत्र कम्मोद राजपूत नि.सूरी खुर्द, सुशीला पत्नी हरप्रसाद राजपूत नि.सूरी खुर्द अभियुक्तगणो को घर के बाहर से पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्तगण उपरोक्त मु.स.अ.94/2024 धारा 498ए /304बी व 3/4 डीपी एक्ट मे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर,उप निरीक्षक सर्वेश सिंह,हेड कांस्टेबल धमेन्द्र सिंह,कांस्टेबल प्रशांत कुमार , कांस्टेबल अरविन्द्र सिंह ,मनीष कुमार म.क.पूजा शामिल है।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट
Leave a Reply