जगन्नाथ पासवान
छोटे से गांव की बेटी ने किया कमाल, मैट्रिक की परीक्षा में बनी स्टेट टॉपर
रांची/चतरा: एक छोटे से गांव पांडेबागी की एक बेटी ने झारखंड का नाम रोशन किया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में ज्योत्सना ज्योति ने 500 में से 496 अंक लाकर पूरे प्रदेश की टॉपर बनी है। उसकी इस सफलता से गांव के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड के पांडेयबागी गांव निवासी शिक्षक राजेंद्र कुमार दास की पुत्री ज्योत्सना ज्योति मैट्रिक की परीक्षा में झारखंड टॉपर बनी है। उसे 99.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। जैक रांची के द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में 54.20% छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63% छात्रों ने सेकंड डिवीजन और 5.7% छात्रों ने थर्ड डिवीजन में मैट्रिक की परीक्षा पास की है। ज्योत्सना ज्योति हजारीबाग में संचालित इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा है।