प्रसव कराने के नाम पर राशि मांगने का आरोप
रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
डुमरी थाना क्षेत्र के बासोकांडो निवासी राकेश कुमार कोल्ह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल डुमरी को पत्र देकर रेफरल अस्पताल में
प्रसव के नाम पर राशि मांगने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।आवेदन में लिखा है कि 16 अप्रैल को अपने भाभी सोनिया कुमारी (पति किशुन कोल्ह) को प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी लेकर आया जहां प्रसव कराने के नाम पर कार्यरत जीएनएम के द्वारा मनमाना राशि मांग किया गया।मेरे द्वारा असमर्थता जताने पर कार्यरत कर्मी द्वारा बताया गया कि राशि नही दीजिएगा तो यहाँ से अपने मरीज को ले जाइए बिना पैसे का यहां प्रसव नहीं किया जाएगा।काफी मिन्नत के बाद मेरे भाभी का प्रसव किया गया लेकिन उसके बाद भी राशि के लिए दवाब बनाती रही।लिखा है कि उचित जांच कर दोषी एएनएम/जीएनएम के विरुद्ध कार्रवाई करने की कृपा किया जाए।ताकि किसी अन्य को ऐसी परिस्थितियों का सामना नही करना पड़े।इधर खबर पाकर रेफरल अस्पताल पहुंचे जिप सदस्य प्रदीप मंडल ने कहा कि
सरकारी अस्पताल में भी यदि प्रसव के नाम पर राशि की मांग की जाएगी तो फिर गरीब गर्भवती महिलाओं का प्रसव संस्थागत नहीं हो पाएगा।उन्होंने बताया कि
इसकी शिकायत वे उपायुक्त और सीएस से करेंगे।वहीं कार्यरत जीएनएम का कहना है कि आरोप निराधार
है।














Leave a Reply