Advertisement

गिरिडीह – रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास से मनाया गया।हर गतिविधि पर पुलिस की रही पैनी नजर

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

 

रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास से मनाया गया।हर गतिविधि पर पुलिस की रही पैनी नजर

 

डुमरी:प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के वातावरण में
मनाया गया।त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही।विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी करते रहे जबकि रामनवमी के पूर्व संध्या पर डुमरी एवं निमियांघाट थाना पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से विभिन्न घरों के छत्तों पर मौजूद सामग्री का निगरानी किया साथ ही जिन लोगों के घरो ईंट,पत्थर,लाठी,हरवे हथियार या अन्य कोई वस्तु दिखाई दिया उसके गृहस्वामी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।इसे वर्तमान में अनुमंडल
स्तर पर कार्यरत पुलिस प्रशासन के बीच सामंजस्य की प्रगाढ़ता का असर कहिये या फिर आचार संहिता का असर कि पूरी टीम रामनवमी को शांति व सौहार्द के साथ संपन्न कराने में जूटी रही।इधर रामनवमी को लेकर सनातनियों में काफी उत्साह था वहीं अयोध्या में
भव्य राम मंदिर बनने से सभी सनातनियों खासकर
युवाओं का जोश काफी हाई था,प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़ा समिति के लोग एवं अन्य हिन्दू धर्मावलंबी हाथों में श्रीराम एवं हनुमान की झंडा लिये रामनवमी जुलूस में शामिल हुए जबकि जामतारा,इसरीबाजार व
क्षेत्रों में आकर्षक झांकी निकाली गई जो क्षेत्र भ्रमण कर पुनः अपने कार्यक्रम स्थान पहुंचा।अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रखंड में संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सओ एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलग अलग क्षेत्रों में ड्यूटी पर लगाया गया थ।अखाड़ा जुलूस में लोगों द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया।रामभक्तों द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम एवं जय हनुमान के उद्घोष से पूरा क्षेत्र राममय हो गया था।रामनवमी को लेकर सार्वजनिक स्थानों,
चौक चौराहों,संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!