सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। चिरूला थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पहाड़ के नीचे रेंज से अवैध गांजे के 52 पौधे,6 किलो 500 ग्राम ,जिनकी कीमत करीबन 32,500/- रुपए है।
दतिया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में चिरूला थाना प्रभारी नितिन भार्गव पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,गांजे के 52 पौधे जब्त,दतिया चिरूला थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की है। थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर से ग्राम फुलरा मौजा काला पहाड़ के नीचे रेंज से अवैध गांजा के 52 पौधे जब्त किए हैं। इनका वजन 6 किलो 500 ग्राम है। इन गांजे के पौधों की बाजार में कीमत करीब 32 हजार 500 रुपए लगभग है। चिरूला थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम फुलरा मौजा काला पहाड़ के नीचे रेंज गांजा के पौधे उगे हुए है। पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे जहां पर गांजे के पौधों लगा रखे थे।