Advertisement

झारखंड मूल निवासी परिसंघ डुमरी द्वारा मनायी गई अम्बेडकर जयंती

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

झारखंड मूल निवासी परिसंघ डुमरी द्वारा मनायी गई अम्बेडकर जयंती

डुमरी:झारखंड मूल निवासी परिसंघ डुमरी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डुमरी फुसरो रोड स्थित करिहारी पहाड़ी के तलहटी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयन्ती मनायी गयी।
झारखंड मूल निवासी परिसंघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर रविदास के नेतृत्व में आयोजित जयन्ती समारोह में
आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डु,रमजान अंसारी आदि मुख्य रुप से उपस्थित हुए।उपस्थित सभी अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।वक्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर की
संघर्ष व चुनौतीपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी ने उनके विचारों को आत्मसात करने व शिक्षा पर जोर देने की अपील की।कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पीएगा वह उतना दहाड़ेगा इसलिए सभी अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलायें।ताकि अपने हक अधिकार
को जान सके।इस दौरान परिसंघ से जुड़े सभी सदस्यों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने,अपने बच्चो को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देने व संगठित रहने का संकल्प लिया।इस दौरान जगदीश रजक,सरयू रविदास,अनिल
पासवान,लालो रविदास,जितेन्द्र दास,रमजान अंसारी,
जयकुमार मेहता,संतोष महतो,नारायण दास,वृहस्पति रविदास,पंकज दास,अमृत रविदास,सुरेशचन्द्र रजक
आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!